औरंगाबाद :टंडवा क्षेत्र को अकालग्रस्त घोषित कर किसानों के ऋण को माफ करने की सरकार से की मांग

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा दक्षिणी क्षेत्र के किसानों ने क्षेत्र को अकाल घोषित कर किसानों की ऋण माफ करने की सरकार को पत्र लिखा। किसानों ने बताया कि टंडवा दक्षिणी क्षेत्र मे सिंचाई की कोई व्यवस्था नही वर्षा पर ही लोग निर्भर है। सही अनुपात मे वर्षा नही होने के कारण फसल नही हूई।वर्षा एवं सिचाई के लिए नहर के अभाव मे इस क्षेत्र मे अकाल पड गया है। वही किसानों ने कहा कि औरंगाबाद जिला के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत टंडवा थाना क्षेत्र का इलाका हर मुलभुत सुविधा से यह क्षेत्र पिछड़ा रहता है।

इस क्षेत्र मे सिंचाई के लिए न तो नहर है न तो नलकुप है न ही चैकडैम है। यहां सिंचाई की कोई साधन ही नही है। जिसके कारण किसानों को वर्षा पर ही निर्भर रहना पडता है। सही समय पर सही अनुपात मे वर्षा नही होने के कारण किसानों की फसल नही हो पाती जिससे किसानों के समक्ष भुखमरी की स्तिथि हो जाती है। किसान कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या को मजबुर हो जाते है। वही किसानों ने क्षेत्र को अकाल घोषित कर कर्ज माफ करने तथा क्षेत्र मे सिंचाई की व्यवस्था करने की सरकार से मांग की है। वही किसानों ने इससे संबंधी ज्ञापन प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक को सौपने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *