औरंगाबाद /अरवल का टॉप टेन /कुख्यात/इनामी अपराधी गुप्तेश्वर उर्फ़ बूढ़ा पासवान बेंगलूरू (कर्नाटक) से गिरफ्तार ,भरुब का रहने वाला है अपराधी
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पुलिस को तकनिकी श्रोतो से आसूचना प्राप्त हुआ कि औरंगाबाद एवं अरवल जिला के कुख्यात अपराधी गुप्तेश्वर पासवान उर्फ बुढ़ा पासवान पिता-दिलकेश्वर पासवान उर्फ बदक पासवान सा०- भरूब थाना-ओबरा जिला-औरंगाबाद, जो ओबरा थाना काण्ड संख्या-120/08 दिनांक-14.08.2023 धारा-394 भा०द०वि० के अतिरिक्त अन्य कई काण्डो में वांछित है। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी में सहयोग/सूचना देने पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय मगध क्षेत्र गया द्वारा 25000/- (पच्चीस हजार) रूप्या का पुरस्कार भी घोषित किया गया है। उक्त अभियुक्त टॉप-10 में शामिल एक कुख्यात अपराधी है।
अग्रतर अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के निर्देशन में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया है, जिसमें 1. पु०नि० सह थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा थाना 2. सिपाही-591 मुन्ना कुमार 3. सिपाही-812 विशाल कुमार दोनो जिला तकनिकी शाखा शामिल थे। छापामारी दल बेंगलूरू (कर्नाटक) में सुनियोजित तरीके से छापामारी करते हुए कुख्यात अपराधी गुप्तेश्वर पासवान उर्फ बुढ़ा पासवान पिता-दिलकेश्वर पासवान उर्फ बदक पासवान सा०-भरूब थाना-ओबरा जिला-औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
अपराधिक इतिहास :-
- मेहंदिया थाना काण्ड संख्या-88/22 दिनांक 13.05.2022 धारा-394 भा०द०वि० ।
- 2. ओबरा थाना काण्ड संख्या-120/08 दिनांक 14.08.2008 धारा-394 भा०द०वि० ।
- 3. ओबरा थाना काण्ड संख्या-149/2000 दिनांक- 12.09.2000 धारा-461/379 भा०द०वि०
- ओबरा थाना काण्ड संख्या-179/13 दिनांक-29.11.2013 धारा-395 भा०द०वि०
- 5. हरिहर थाना काण्ड संख्या-13/11 दिनांक 31.01.2011 धारा-395 भा०द०वि०
- दाउदनगर थाना काण्ड संख्या-213/14 दिनांक 30.07.2014 धारा-394 भा०द०वि० ।
- 7. दाउदनगर थाना काण्ड संख्या-236/14 दिनांक 20.08.2014 धारा-399/402,भा०द०वि० एवं 25 (1- बी) ए/2635 आर्म्स एक्ट।
- 8. मेहंदिया थाना काण्ड संख्या 93/22 दिनांक 17.05.2023 धारा-392 भा०द०वि०