औरंगाबाद:देव में सूर्य रथ यात्रा और निःशुल्क सामूहिक विवाह को लेकर पर्यटन विकास केंद्र की बैठक संपन्न,निःशुल्क विवाह समिति के अध्यक्ष बने अभिनेष तो सचिव पद पर शक्ति मिश्रा को दी गई जिम्मेवारी

0
20240107_165100

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में सामाजिक , धार्मिकता के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था देव पर्यटन विकास केंद्र के तत्वाधान में सूर्य जन्मोत्सव अचला सप्तमी पर आयोजित सूर्य रथ यात्रा को लेकर आज देव किला के समीप दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पर्यटन विकास केंद्र के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई ।बैठक का संचालन रणधीर सिंह चंद्रवंशी ने किया ।बैठक में पर्यटन विकास केंद्र के तत्वाधान निःशुल्क आदर्श सामुहिक विवाह को लेकर एक समिति का गठन किया गया ।

निःशुल्क विवाह समिति के अध्यक्ष के रूप में श्री अविनेश कुमार सिंह ,वरिष्ट पत्रकार आज तक औरंगाबाद ,तथा सचिव के लिए युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा को जिम्मेवारी दी गई है ।वहीं समिति के उपाध्यक्ष अमरेश राणा,कोषाध्यक्ष रणधीर चंद्रवंशी को बनाया गया ।वहीं कार्यक्रम संयोजक के रूप में नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील, समाजसेवी आलोक कुमार सिंह,मदन मिश्रा , धीरज पाण्डेय,रविकांत पाठक,उमा कांत सिंह को जिम्मेवारी दी गई है ।

बैठक में रथ यात्रा ,तथा निशुल्क विवाह को लेकर आयोजित कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई । पर्यटन विकास केंद्र के अध्यक्ष उदय सिंह ने अबतक की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी ।वहीं निःशुल्क सामूहिक विवाह की तैयारियों की जानकारी लेने के बाद अध्यक्ष अभिनेष कुमार सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष रथ यात्रा का आयोजन तो भव्य तरीके से होगा ही लेकिन समिति ने जो 11 जोड़ी निःशुल्क विवाह कराने की तैयारियों की है वह स्वागत योग्य है ।ऐसा देव प्रखंड के लिए पहली बार है जब भगवान सूर्य की नगरी देव में निःशुल्क विवाह होने जा रहा है, यह विवाह अपना एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा ।इसमें सभी कार्यकर्ता अभी से तत्पर हो जाय तथा और गांव गांव तक लोगो से जुड़कर उनसे सहयोग लिया जाय ।

नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील,समाजसेवी आलोक सिंह ने कहा कि इसके लिए व्यपाक प्रचार प्रसार के साथ लोगो में जागरूकता लाने तथा इस कार्य से लोगो को जोड़ने की बात कही तथा कहा कि इस निःशुल्क में आम जनता की भूमिका हो इसके लिए अभी से प्रयास किया जाय । नगर अध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम देव की भव्यता और ऐतिहासिकता को और भी भव्य बनाएगा और आने वाले दिनों में यह कार्यक्रम कीर्तिमान स्थापित करेगा ।

समिति ने जानकारी दी है कि दिनांक 16 फरवरी दिन शुक्रवार को रथ यात्रा सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा ।दिनांक 17 फरवरी को दिन शनिवार को महाआरती सह महाप्रसाद वितरण होगा ।18 फरवरी दिन रविवार को महाआरती सह महाप्रसाद वितरण तथा 19 फरवरी दिन सोमवार को 11 जोड़ी का निःशुल्क सामूहिक विवाह रात्रि आठ बजे से होगा ।जबकि 20 फरवरी को शोभा यात्रा के साथ मूर्ति विसर्जन संपन्न होगा । इस दौरान दीनानाथ विश्वकर्मा, वार्ड पार्षद पुष्पांजलि सिंह, अधिवक्ता रवि रंजन प्रकाश,शशि मालाकार, रौशन प्यारे,कंचनदेव सिंह, विनोद चौधरी, सुनील प्रताप मुन्ना, तरुण कुमार, समीर मिश्रा, बलिराम सिंह चंद्रवंशी,मुकुल कुमार सिंह, शिवम कुमार, विशाल कुमार,सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed