औरंगाबाद :फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में आठ सूत्री मांगों को लेकर देव प्रखंड कार्यालय पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने दिया धरना ,बीडीओ /सीओ को सौंपा ज्ञापन
Magadh Express:-फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में आठ सूत्री मांगों को लेकर 1जनवरी से जन वितरण प्रणाली के सभी दुकानदार हड़ताल पर है ।आज देव प्रखंड मुख्यालय पर देव प्रखंड के लगभग 50 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने आज धरना दिया । धरना को संबोधित करते हुए फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के देव प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के गलत नीति के कारण हम सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का शोषण किया जा रहा है ।आज स्थिति है कि सभी डीलर भुखमरी के कगार पर है ।
सरकार से हमारी आठ मांगे है इन मांगो पर सरकार को ध्यान देना ही होगा नही तो हम सभी डीलर 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और लगातार रहेंगे । आठ सूत्री मांगों में 1. बिहार के 55 हजार जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को गुजरात सरकार के तर्ज पर प्रतिमाह 30 हजार रूपया मानदेय दिया जाय।
- दुकान संचालन के लिए जैसे दुकान का किराया बिजली बिल, लेबर का खर्च इत्यादि हेतु दिल्ली, हरियाणा एवं गोवा की सरकार की तर्ज पर बिहार के विक्रेताओं को भी 300 रूपया मार्जिन मनी दिया जाय।
- बिहार कन्ट्रोल ऑर्डर वर्ष 2001 एवं 2007 में निहित आदेश के आलोक में पूर्व की भाँति अनुकम्पा पर अनुज्ञप्ति देने एवं सोमवार को सप्ताहिक छुट्टी देने का आदेश किया जाय।4. जन वितरण प्रणाली दुकान की निलंबन आदेश की प्रक्रिया लागु किया जाय।
- 4G Epos मशीन चार साल पूराना होने के कारण मरम्मती के नाम पर विक्रेता से अवैध रकम वसूली की जाती है। इसलिए नयी तकनीकी वाली 5G Epos मशीन विक्रेता को दिया जाय।6. जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को किसी तरह का गम्भीर बिमारी के कारण लाचार होने की स्थिति में उनके आश्रित / नॉमनी को विक्रेता के सहमती से अनुज्ञप्ति में साक्षेदारी / स्थानान्नतरण करने का आदेश दिया जाय।7. कोरोना काल के दौरान मृत्य कार्यरत विक्रेताओं को राजस्थान सरकार के तर्ज पर 50 लाख रूपया एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रूपया का मुआवजा दिया जाय ।8.अप्रैल 2020 से दिसंबर 2023 तक गेंहू ,चावल,चना, दाल एवं प्रवासी मजदूर के खादान्न वितरण के आधार पर मार्जिन मनी का एक मुश्त भुगतान किया जाय ।
- इस दौरान उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद गुप्ता ,उमेश चंद्र सिंह ,सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ,सह सचिव प्रमोद कुमार सिंह,रामपुकार सिंह,संगठन मंत्री जगदीश पासवान,रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ,कोषाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह,जमाल अख्तर,रामजन्म सिंह,जगरानी कुंवर,विमला कुंवर,श्रवण कुमार मिस्त्री,राज किशोर प्रसाद,बलराम बैठा,सुदामा प्रसाद,धनंजय कुमार सिंह,अक्षयवर यादव,रामपूकार सिंह, सहित अन्य उपस्थित रहे ।धरना के बाद जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने बीडीओ /सीओ को ज्ञापन देकर अपनी मांगो को सरकार तक भेजने का आग्रह किया है ।