औरंगाबाद : [देव]संत माइकल इंग्लिश स्कूल के बच्चे शैक्षणिक परिभ्रमण पर पटना रवाना , निदेशक ने दिखाई हरी झंडी
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के देव केताकी मुख्य मार्ग पर स्थापित संत माइकल इंग्लिश स्कूल के बच्चो का एक दल शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ शैक्षणिक परिभ्रमण पर पटना के लिए रवाना हुआ । शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए विद्यालय के निदेशक सह संचालक बबलू कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं के इस समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
शिक्षणिक परिभ्रमण में बच्चे पटना के तारामंडल,चिड़ियाघर,म्यूजियम,सहित गोलघर और अन्य जगहों का भ्रमण करेंगे तथा बच्चो को ऐतिहासिक ,पौराणिक जगहों के बारे में बताया जाएगा जिससे उनका ज्ञानवर्धन हो ।निदेशक बबलू सिंह ने कहा कि हा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। शिक्षा का जीवन में बहुत बड़ा महत्व हैं। शैक्षणिक परिभ्रमण से छात्रों के अंदर बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होता है। कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ- साथ प्रायोगिक ज्ञान की भी आवश्यकता है।