औरंगाबाद :बीडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश,कहा -हर हालत मे एक मतदाता का नाम एक ही जगह होना चाहिए
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में बीएलओ कि एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह कि अध्यक्षता में हुई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीएलओ से कहा कि जिन मतदाताओं का पहचान पत्र में नाम,पिता का नाम, पता गलत है या दूसरे बुथ में हो गया है। उसे सुधार करना है। साथ ही जिस व्यक्ति का निधन हो गया है उन्हे मतदान लिस्ट से हटा देना है। बुथ में बैठक कर नये मतदाताओं को जोड़ा जाएगा।
बैठक में बीएलओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही 18 से 19 वर्ष के आयु के युवाओं को मतदाता सूची मे नाम जोड़ने तथा युवाओं को मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया मे भागीदारी लाने के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी।तथा वैसे बहुत से मतदाता जिनका नाम दो स्थानों पर है उनका पूरी तरह से सर्वे एव जांच कर एक स्थान से नाम हटाए।हर हालत मे एक मतदाता का नाम एक ही जगह होना चाहिए।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि समीक्षा काफी जोर जोर से चल रही है।सभी बीएलओ को फॉर्म 7 और 8 दिया गया है और सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि दो दिनों में सारे काम को पूरा करना है।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 2024 मे होने वाले आम चुनाव के लिए सुधार का यह अंतिम मौका है।