औरंगाबाद : [देव] बिजली चोरी को लेकर देव में छापा ,पांच उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड क्षेत्र मे बिजली विभाग के अधिकारियों ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर बिजली चोरी करते पांच लोगों को पकड़ा। देव कनीय विद्युत अभियंता कमलेश कुमार चौधरी ने देव थाना में आवेदन देकर बिजली चोरी कर रहे पांच लोगों पर प्राथमिक की दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि अलग से तार लगाकर बाईपास कर कर अवैध तरीके से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी जिसमे 1,गोविंद भगत पिता दीनानाथ भगत गांव बरई बीघा को पकड़ा गया जिसमे 25370 जुर्माना लगाया गया। 2, दिलीप कुमार वर्मा पिता बाबूलाल गांव सोती मोहल्ला जिसका बकाया राशि 34 675 पूर्व में बकाया था इसके बाद एलटी लाइन में टोका फंसा कर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया बकाया राशि सहित जुर्माना 51629 लगाया गया है.

3, अजीत कुमार पिता गोपाल प्रसाद गुप्ता , सोती मोहल्ला पूर्व बकाया सहित 64865 जुर्माना लगाया गया। 4, अमित कुमार पिता बाबूलाल साव ,सोती मोहल्ला देव सूर्य मंदिर के पीछे बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया जिसका जिसका जुर्माना 25756 रुपया लगाया गया है। 5, संतोष कुमार पिता शिवनंदन सिंह, देव सड़क पर पूर्व के बकाया 91205 था इसके बाद एलटी से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी जुर्माना 20964 लगाया गया ,टोटल 111269 रुपए हुआ है। देव थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि कन्या विद्युत अभियंता कमलेश कुमार चौधरी के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *