औरंगाबाद :भारत संकल्प यात्रा के तहत देव प्रखंड के दो पंचायतो में पहुंचा जागरूकता रथ ,केंद्र प्रायोजित योजनाओ की दी गई जानकारी

0

मगध एक्सप्रेस :-केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता रथ आज औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के पूर्वी केताकि एवं पश्चिम केताकि पंचायत पहुंचा। रथ यात्रा के पहुंचने पर ग्रामवासियों एवं जीविका दीदियों ने भव्य स्वागत किया। इस यात्रा में एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई जिसमें केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल में बेमिसाल विकास कार्यों पर फोकस दिया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल जन प्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि जिनको अभी तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है, वैसे लोगों को इन योजनाओं का लाभ शीघ्र दिया जाएगा।

वहीँ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक ने लोगों को योजना की जानकारी दी । केसीसी ऋण योजना, अटल पेंशन योजना, जन धन योजना एवं मुद्रा लोन से लेकर सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। जीविका समूह के दीदियों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेते हुए जीविका से संबंधित एवं बैंक से जुड़ी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनता को जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए सर्दी, खांसी, बुखार आदि की दवा का वितरण किया। यह जागरूकता रथ प्रतिदिन दो पंचायतों में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार भ्रमण कर रहा है।

इस मौके पर विधान पार्षद[ एमएलसी] दिलीप कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ,पूर्वी केताकी पंचायत के मुखिया पूनम देवी, पश्चिमी केताकी पंचायत के मुखिया धीरेंद्र रंजन, सतीश कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा , प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक कुमार सिंह , आलोक कुमार सिंह जिला कोषाध्यक्ष, दीपक कुमार, कृषि वैज्ञानिक अनूप चौबे, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *