औरंगाबाद:नक्सल अभियान में लगे जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों को मिली बड़ी सफलता,मदनपुर में भारी मात्रा केनबम , आईईडी,तथा डेटोनेटर बरामद
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में नक्सल अभियान में लगे अर्धसैनिक बलों और जिला पुलिस को स्थानीय सुत्रों से यह आसूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थानान्तर्गत लडुड्या पहाड़ एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी कर रहे है।
इस आसूचना के आधार पर पुलिस उप महानिरीक्षक,सी०आर०पी०एफ०, गया, पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद तथा समादेष्टा, 205 कोबरा के संयुक्त निर्देशन में श्री मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), औरंगाबाद, श्री अमित कुमार सिंह, उप समादेष्टा एवं श्री रोबर्ट हॉकीप, सहायक समादेष्टा, 205 कोबरा के नेतृत्व में
औरंगाबाद जिला में कार्यरत 205 कोबरा तथा एस०टी०एफ० के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 21.12.23 को मदनपुर थानान्तर्गत ज़डुईया पहाड़ के पास नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान के फलस्वरूप 04 Bundal Cortex Wire को जप्त करते हुए विस्फोटक सामग्री बरामद कर यथास्थान विनष्ट कर दिया गया, जो निम्नवत् है :-
- Pressure IED-2 , (approx 6 kg)
- Commercial Electric Detonator -16080 pcs,
- Cane IED- 554 pc(approx 1662 kg).इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।