औरंगाबाद:(बड़ी खबर)अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 लोगो को रौंदा, तीनों की हूई मौत,भड़के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर बारुण मुख्य पथ के जोगाबांध गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने तीन बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। तीनो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना बुधवार की देर शाम की बताई जा रही है।
प्राप्तजानकारी अनुसार जोगाबांध प्राथमिक विद्यालय के समीप सड़क किनारे बाइक खड़ी कर तीनो युवक बात कर रहे थे इसी बीच नवीनगर रेलवे गुमटी की ओर से ट्रैक्टर चालक आ रहा था जो तीनो युवकों को रौंद कर ट्रैक्टर घुमाकर स्टेशन की ओर भागने लगा। पास रहे लोगों द्वारा पीछा करने पर ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर छोड़कर भागने में कामयाब रहा।
ट्रैक्टर से कुचले जाने पर एक युवक आदित्य चौहान पिता स्व सुनील चौहान उम्र 18 वर्ष है की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। जबकि चंदन चौहान पिता सुनील चौहान उम्र 16 वर्ष और अभय चौहान पिता शंभु चौहान उम्र 18 वर्ष को नवीनगर रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने तुरंत बाहर रेफर कर दिया।चिकित्सा के लिए बाहर ले जाने के क्रम मे जमुहार के समीप अभय चौहान की मौत हो गई।
जबकि आदित्य चौहान को वाराणसी ले जाने के क्रम मे चंदौली के समीप मौत हो गई।तीनो युवक पास के महुअरी गांव के निवासी थे। घटना से आहत ग्रामीणों ने सुबह तेतरिया मोड़ पर शव को रखकर टायर जलाकर सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन किया और प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे थे। मामले की सूचना पर अंचल अधिकारी आलोक कुमार,थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगो को समझा बुझा कर जाम को हटवाया।
अंचल अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दी जायेगी। जिसके आश्वशन के बाद ग्रमीण शांत हुये। मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि तीनों शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया और ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में आगे की करवाई की जा रही है।वही मामले में आस पास के स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर गढ़वा जिला झारखंड का है जबकि चालक पास के भूसौली गांव का निवासी है।ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि ट्रैक्टर चालक नशे मे था। घटना से तीनो के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वही पुरे गांव मे मातम पसर गया है।