औरंगाबाद :पटना काशी मग अभियान के तहत बेंगलुरु से सूर्य मंदिर निर्माण समिति का जत्था पहुंचा देव ,देव में शाकद्वीपीय ब्राहम्णो ने किया भव्य स्वागत

0
5d6fd1a8-6a11-4058-9d49-8944c0442d11

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में पटना काशी मग अभियान के बैनर तले बेंगलुरु निवासी समाजसेवी ,राजनीतिज्ञ शर्मा ट्रांसपोर्टर के मालिक सुनील शर्मा तथा चेन्नई निवासी किशोर शर्मा द्वारा बेंगलुरु शहर में भव्य सूर्य मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू की गई है ।इसी सिलसिले में पूरे भारत के सभी शाकद्विपीय ब्राह्मणों और संगठनों को आमंत्रित करने का कार्य किया जा रहा है ।

इसी सिलसिले में आज बेंगलुरु के शाकद्विपीय ब्राह्मणों का एक समूह सुनील शर्मा तथा किशोर शर्मा के साथ देव सूर्य नगरी पहुंचा ।जहां संरक्षक बसंत पाण्डेय के नेतृत्व शशि पाठक ,धनंजय पाण्डेय ,श्याम सुंदर पाण्डेय, अमरेश पाण्डेय ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे विद्वान ब्राह्मणों ने सूर्य मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री सूर्य के तीनो रूपो का दर्शन पूजन किया । पूजन के बाद परिक्रमा करते हुए मंदिर से जुड़ी ऐतिहासिक पौराणिक कथाओं तथा वास्तु कला से अवगत हुए । इसके बाद बेंगलुरु से आए अतिथियों ने सभी शाकद्विपीय ब्राह्मणों को आमंत्रण पत्र देकर सूर्य मंदिर निर्माण के बाद स्थापना कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया ।


इस दौरान बात करते हुए सुनील शर्मा ने बताया कि भारत के बेंगलुरु शहर में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के मुख्य आराध्य भगवान सूर्यनारायण मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है। वहां के निवासी समाजसेवी ,शर्मा ट्रांसपोर्ट के मालिक सुनील शर्मा एवं उनका परिवार स्वयं शहर शहर जाकर समाज के लोगों को घर-घर जाकर पीले चावल एवं निमंत्रण पत्रिका देकर न्योता दे रहे हैं तथा सम्पूर्ण भारत मे निवासित समाज के लोगों को भी निमंत्रण पत्रिका भेजने का कार्य शुरू किया जा चुका है।इस दौरान अरुण पाठक,अच्युतानंद पाठक,मधुसूदन पाठक ,गुप्तेश्वर पाण्डेय,केताकी ,सौरभ मिश्रा, ननहकू पाठक,ब्रजकिशोर पाठक, चंदन पाठक,चंदन मिश्रा,प्रेम रंजन मिश्रा,मृत्युंजय पाठक,सतीश पाठक,अविनाश पाठक,अमित पाठक,धनंजय पाठक,सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed