औरंगाबाद :डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, मांगे पूरी नही होने तक आंदोलन की घोषणा

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान मे डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। डाक सेवकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तब तक यह हड़ताल खत्म नहीं होगी। धरने पर बैठे कर्मियों ने कहा कि उनकी मांगों में 8 घंटे का काम पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ कमलेश चंद्र कमेटी की सभी सिफारिश को लागू करना ग्रामीण डाक सेवकों की एसडीपीएस में सेवा निर्माण लाभ 3% से बढ़कर 10% करना और ग्रामीण डाक सेवक को पेंशन प्रदान करना साथ ही साथ सभी प्रकार की प्रोत्साहन योजना को समाप्त कर आईपीपीबीएल, आरपीएलआई बचत योजना, मनरेगा भुगतान को बंद कर कार्यभार की गणना करना आदि मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के पदाधिकारी का कहना हैं कि ग्रामीण डाक सेवक पिछले कई वर्षो से भारतीय डाक विभाग की नींव मजबूत करते हुए आ रहे हैं। चाहे देश के अंतिम व्यक्ति तक भारतीय डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं को पहुंचाना हो, चाहे भारतीय डाक विभाग को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना हो या चाहे डाकघरों के माध्यम से सरकार की कई योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हो, ग्रामीण डाकसेवकों ने हमेशा अपना कर्तव्य बखूबी निभाया हैं। परंतु सरकार ने कभी इन ग्रामीण डाक सेवको के समस्याओ और मांगो पर ध्यान नहीं दिया जिससे आज भी ग्रामीण डाक सेवको का शोषण हो रहा है। मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान हरिनाम सिंह, विनोद सिंह,जय मंगल कुमार,रमन कुमार, अनिल कुमार सुरेंद्र कुमार मनोज राम महेंद्र सिंह समेत कई अन्य लोग मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *