औरंगाबाद :अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी बीडीओ /सीओ /राजस्व अधिकारी /थानाध्यक्ष की बैठक ,भूमि विवाद ,अवैध खनन ,बाल विवाह ,दहेज़ प्रथा तथा शराब को लेकर सख्त निर्देश

0

मगध एक्सप्रेस :- जिला योजना भवन, औरंगाबाद के सभा कक्ष में 11.00 बजे पूर्वा0 से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, थानाध्यक्ष एवं खनन निरीक्षक, सदर अनुमण्डल, औरंगाबाद की बैठक अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।भूमि विवाद के संबंध में सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया कि भूमि विवाद के संबंध में मामलों को सुनकर पक्षकारों के कागजातों एवं राजस्व अभिलेखों का परिशीलन कर निष्पादन करें। भू-समाधान पोर्टल पर भू-मापी हेतु दर्ज आवेदन पत्रों को निष्पादन के संबंध में भी निदेश दिया गया कि शनिवार को थाना में आयोजित बैठक में प्राप्त परिवाद पत्रों को सुनकर सभी वादों को यथाशीघ्र सभी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए निष्पादन करने का निदेश दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा सभी अंचल अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को अवैध बालू का उत्खनन / भण्डारण एवं शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करने तथा शराब की अवैध निर्माण एवं बिक्री के संबंध में सघन छापामारी कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।सभी थानाध्यक्ष को द०प्र०स० की धारा 107 के अन्तर्गत जारी वारण्टों को शीघ्र तामिला करने का निदेश दिया।बाल विवाह एवं देहज प्रथा उन्मूलन के संबंध में अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान प्रचार प्रसार करने हेतु निदेश दिया गया तथा इस तरह को मामला पाये जाने पर सख्ती से कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या के निदान हेतु भी सभी अंचल अधिकारी/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को सघन गश्ती कार्य करने एवं वाहन जाँच करने का निदेश दिया गया।अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा आगामी लोक सभा आम चुनाव को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गयी।उक्त बैठक के बाद सभी अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अन्य विधायक प्रतिनिधियों तथा सदस्यों के साथ अनु०जाति/जनजाति अत्याचार निवारण एवं मैन्युअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध तथा पुनर्वास से संबंधित अनुश्रवण समिति की समीक्षात्मक बैठक अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा उपरोक्त से संबंधित सभी मामले को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी एवं अनु०जाति/जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित सभी लम्बित मामले को यथाशीघ्र निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया तथा मैन्युअल स्कैवेंजर के रूप में रोजगार के निषेध और उसके पुनर्वास अधिनियम, 2013 को सख्ती से लागू करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।अन्त में अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात बैठक की कार्यवाही समाप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *