औरंगाबाद :सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध घायल

0
fa3db27f-717f-4778-b2d4-9b1310561f24

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला के देव थाना क्षेत्र के सिमरी मोड़ के पास एक वृद्ध व्यक्ति को बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध वयक्ति का पैर टूट गया। जख्मी वृद्ध व्यक्ति का पहचान सिमरी मोड निवासी सदई पासवान के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि बुधवार के संध्या सदई पासवान देव अंबा रोड के पार कर रहे थे, तभी देव के तरफ से आ रही तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिसमें उनका बाया पैर टूट गया. आनंन फानन में परिजनों ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर जख्मी व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में इलाज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed