औरंगाबाद :कृषि यांत्रीकरण मेला का आयोजन,जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

0
6d6b0ace-ef81-4c4d-9e20-147c2104c330

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में कृषि यांत्रीकरण मेला का आयोजन अनुग्रह इन्टर विद्यालय (गेट स्कूल) खेल मैदान, औरंगाबाद में किया गया, जिसका उद्घाटन श्रीकान्त शास्त्री, जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद, श्री राम ईश्वर प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद, श्रीमति प्रमिला देवी, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष, औरंगाबाद के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आधुनिक कृषि तकनीक का प्रयोग करते हुये जलवायु अनुकूलन कृषि एवं फसल अवषेष प्रबंधन पर विषेष रूप से प्रकाष डाला। साथ ही लाभान्वित किसान श्री षिवगति राम एवं श्री हेमलाल पाल को अनुदानित दर पर मल्टीक्राप थ्रेसर देकर प्रोत्साहित किया गया एवं किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरण किया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि यंत्र के अलावा ड्रीप एरिगेषन, उद्यान, पौधा सरंक्षण, मत्सय विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग से संबंधित विषेष स्टॉल लगाये गये। कृषि यांत्रिकरण मेले में लगभग 60 किसान लाभन्वित हुये अनुदानित दर पर किसानो ने कृषि से संबंधित यंत्रों की खरीदारी की गई, जिसमें लगभग 60 लाख रूपये के यंत्रो की बिक्री हुई, जिसपर किसानो को लगभग 25 लाख रूपये का अनुदान का लाभ मिला। कृषि यांत्रिकरण मेले में रोटरी मल्चर, सुपर सीडर, चाफ कटर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, थ्रेसर, पम्पसेट, फ्लोर मिल, स्ट्रा रीपर, रीपर, पावर स्प्रेयर आदि कृषि यंत्रों की बिक्री हुई, मेला में किसानो का आना जाना लगा रहा। मेला में चिन्हित कृषि यंत्र विक्रेताओं एवं कृषि कार्यालयों द्वारा कुल 28 स्टॉल लगाये गये थे।

मेला में जिला पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों के साथ सभी स्टॉलो का निरीक्षण किया गया। जिसमें आधुनिक यंत्रो एवं कृषि तकनीकी का प्रदर्षन किया गया। मेला में कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, जनसेवक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहाकर एवं हजारो की संख्या में किसान बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed