औरंगाबाद :देव में बनेगा शौणडिक संघ का अपना भवन,राजू गुप्ता ने चार डिसमिल जमीन खरीदकर संघ को सौंपा,सम्मान समारोह का आयोजन
Magadh Express :-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत क्षेत्र के एक निजी उत्सव हॉल में शौंडिक संघ देव के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चर्चित व्यवसाई राजू गुप्ता उर्फ अटल गुप्ता तथा चंद्रशेखर गुप्ता ने भाग लिया । समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद गुप्ता ने किया ।जबकि कार्यक्रम का संचालन नरेश प्रसाद गुप्ता ने किया ।
संघ के ट्रस्टी और सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत माला , बुके,अंगवस्त्र तथा देव सूर्य मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया । इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कहा की देव प्रखंड में प्रत्येक वर्ष दो छठ मेला का आयोजन किया जाता है , हर वर्ष यहां लाखो लोग व्रत करने पहुंचते है तथा समाज के वैसे लोग जो बड़े होटल रेस्टोरेंट से अपनी बाल बच्चो की शादी विवाह इत्यादि कर्म करने में असमर्थ है ऐसे में यहां एक समाज को समर्पित एक शौंडिक संघ भवन की नितांत आवश्यकता है ।
ऐसे में राजू गुप्ता ,(श्री अटल प्रसाद गुप्ता )पिता:श्री नंदकिशोर प्रसाद गुप्ता (श्री नंदू बाबू) मूल्य निवासी ग्राम डुमरी के रहने वाले है। राजू गुप्ता जी के द्वारा शौणडिक संघ देव के सामाजिक धर्मशाला निर्माण के लिए 4 डिसमिल जमीन खरीदकर समाज को समर्पित किया गया है ।इस दौरान उपस्थित लोगो ने बारी बारी से सामाजिक कार्यकर्ता राजू गुप्ता का स्वागत और भूरी भूरीप्रशंसा किया ।वहीं उपस्थित शौणडिक समाज के लोगो ने अपील किया है कि समाज के लोग इस भवन निर्माण को लेकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ताकि जल्द से जल्द यह शौणडिक भवन जिले का सबसे बड़ा और खूबसूरत भवन बने ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजू गुप्ता ने कहा की अभी जमीन खरीदकर समाज को समर्पित किया गया है ,वहीं भवन निर्माण में भी आर्थिक सहयोग किया जाएगा तथा समाज का सहयोग रहा तो शौणडिक समाज का यह भवन अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा और समाज का एक अपना एंबुलेंस भी होगा जिससे यहां के लोगो को सुविधा मिलेगी। इस दौरान शौणडिक संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद गुप्ता ,सचिव अरुण प्रसाद गुप्ता,कोषाध्यक्ष प्रवीण प्रसाद गुप्ता ,ट्रस्टी सदस्य संजय प्रसाद गुप्ता,श्याम बिहारी प्रसाद गुप्ता,सुधीर प्रसाद गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता,विनोद प्रसाद गुप्ता,लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, गोलू कुमार गुप्ता सहित शौणडिक संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।