औरंगाबाद :सांसद सुशिल सिंह के प्रयास से हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस(13009/13010) का ठहराव फेसर स्टेशन पर पुनः हुई शुरू ,सांसद प्रतिनिधि ने दिखाई हरी झंडी

0
b31d9822-f4a5-4e32-8de8-50fc3b48df82

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड के फेसर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस(13009/13010) को सुबह 5 बजकर 54 मिनट पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड सांसद प्रतिनिधि भरत सिंह एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक फैजान अहमद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि फेसर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के समय से हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस का ठहराव हटा दी गई थी लेकिन सांसद सुशील कुमार सिंह के प्रयास से दुबारा ठहराव आज से शुरू हो गया है।लोकसभा का सत्र चल रहा है और आज पार्टी के तरफ से सदन में विहिप जारी होने के कारण सांसद इस कार्यक्रम में शामिल नही हो सके। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में और आज स्टेशन पर यात्री सुविधा,रिजर्वेशन टिकट कॉउंटर और ट्रेन ठहराव करने का माँग किया गया है मैं उसको सांसद के माध्यम से पूर्ण करवाने का भरपूर प्रयास करूँगा।

इस मौके स्टेशन प्रबंधक मनीष कुमार,वाणिज्य यातायात निरीक्षक रंजीत वर्मा,आर.पी.एफ इंस्पेक्टर रामबिलास राम,मुखिया प्रतिनिधि रवि गुप्ता,स्टेशन संचालक आकाश कुमार,फेसर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह,पूर्व मुखिया फेसर राकेश कुमार गुप्ता,भाजपा कार्यालय मंत्री रंजीत कुशवाहा,मंडल उपाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह,प्रमोद दुबे,बब्लु कुमार,सरोज यादव,निराला यादव,भाजपा नेता मृत्युंजय सिंह,दिनेश सिंह,कृष्णा सिंह,जगनरायण सिंह,अजय सिंह,अशोक कुमार गुप्ता छोटू कुमार,बिजेन्द्र सौरभ,पुरषोत्तम सौरव,रवि कुमार,कृष्णा कुमार,सीपू दुबे,लखु साव एवं सैंकड़ो की संख्या में विभिन्न गाँव से आए ग्रामीण एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे और इस नेक कार्य के लिए हर्ष जताते हुए सांसद को धन्यवाद और आभार ब्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed