औरंगाबाद :नरारी कला खुर्द थाना के सोन दियारा में छापेमारी कर पुलिस ने की शराब बरामद,एक धंधेबाज गिरफ्तार

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के स्थित प्रिंस ईट भट्टा के पच्चिम सोन दियारा से भारी मात्रा में महुआ शराब पुलिस ने जब्त की है। वहीं, मौके से एक धंधेबाज को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के कहर बनकर टूट पड़ने को लेकर शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह को सूचना मिली कि सोन दियारा मे बेचने के लिए शराब रखा गया है।

सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में, एस आई कृषणा राय,पी एस आई राजा कुमार,ए एस आई बच्चन साह समेत सशस्त्र बल के द्वारा सोन दियारा में छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने मौके से लगभग 30 लीटर महुआ शराब बरामद की है। इसके साथ ही धंधेबाज औरंगाबाद जिला के बडेम ओपी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी पिन्टू पासवान को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मामले मे नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोन दियारा मे छापेमारी की गयी।

जिसमे बडेम ओपी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी पिन्टू पासवान को पुलिस ने प्लास्टिक के पाऊच मे भरकर छुपा कर रखी गई 30 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब के साथ पकडा गया। विदित हो कि यह क्षेत्र शराब माफियाओं का गढ़ बना हुआ है। पुलिस लगातार छापामारी कर शराब बरामद करने के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है पर इसके बाद भी यहां शराब का धंधा चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया की किसी भी हाल मे शराब का धंधा चलने नही दिया जायेगा। कारोबारी को बख्शा नही जायेगा। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायीक हिरासत मे भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *