औरंगाबाद : जिलाधिकारी ने किसान के खेत में पहुंचकर किया धान की कटनी ,भ्रमण के दौरान राजकीय मध्य विद्यालय, रघौलिया के वस्तु स्थिति देखकर विद्यालय के प्रधानाचार्य को लगाईं टॉड- फटकार

0
a873a20b-1dcd-444d-8c6a-2345efcaa346

मगध एक्सप्रेस :- जिलाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा ग्राम- रघौलिया, पंचायत-इब्राहीमपुर के किसान श्री ददन सिंह के धान खेत में 10x 5 मीटर में प्रभेद- एम०टी०यू०-7029 कटनी प्रयोग में भाग लेकर स्वयं धान की कटनी किया गया, जिसका उपज 85.640 क्विटल प्रति हेक्टेयर हुआ। फसल कटनी में जिला कृषि पदाधिकरी, औरंगाबाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक निदेशक, उद्यान, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, पौद्या संरक्षण, प्रखंड कृषि पदाधिकरी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार तथा गाँव के 30 किसान उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी महोदय, औरंगाबद द्वारा रघौलिया ग्राम में जाकर गाँव की स्थिति देखकर खेद व्यक्त करने हुये माननीय मुखिया जी को निदेश दिया गया कि जो नाली का पानी जो बह रही है उसे सोखता बनाकर पानी उसी में गिराये तथा गाँव में तालाब को साफ-सफाई करने एवं तालाब का जीर्णोधार कार्य हेतु मनरेगा से कार्य कराने एवं खराब पड़ी बोरिंग को चालू कराने का भी निर्देश दिया गया। भ्रमण के दौरान राजकीय मध्य विद्यालय, रघौलिया के वस्तु स्थिति देखकर विद्यालय के प्रधानाचार्य को काफी टॉड- फटकार किया गया।

निदेश दिया गया कि प्रत्येक कमरा में ट्यूब लाईट एवं सी०एफ०एल० बल्ब लगाये साथ एक ही वर्ग में दो वर्ग के बच्चे पढ़ने पर खेद व्यक्त किया गया तथा बच्चो की उपस्थिति कम रहने पर प्रधानाचार्य से कारण पृच्छा की गयी। एवं आवेदन देकर अनुपस्थित सहायक शिक्षक कुमारी अनामिका, सुनिता कुमारी, भरत चौधरी एवं कान्ति कुमारी के आवेदन को जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा आवेदन पर छुट्टी को अस्वीकृत करते हुये प्राधानाचार्य को बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय में ससमय उपस्थित रहकर पढ़ाने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed