औरंगाबाद:देव में सुविधासंपन्न शौंडिक धर्मशाला निर्माण के लिए किया गया धन संग्रह
दीपक गुप्ता
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव के शौंडिक समाज के लोग समाजसेवा के लिए शौंडिक धर्मशाला निर्माण करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है l इस नेक कार्य क़ो सफल करने के लगातार बैठक की जा रही है l जिसके परिणामस्वरुप शौंडिक समाज के पदाधिकारीगण सभी शौंडिक बन्धुओं का घर घर सम्पर्क साध कर धन संग्रह कियें l सभी बंधुगण नें सलाह दिया की प्रत्येक रूम के साथ बाथरूम अटैच किया जाए l साथ में एक कांफ्रेंस हॉल का भी निर्माण हो l पर्यावरण के दृष्टिकोण से भवन के चारों तरफ वृक्षारोपण का कार्य किया जाए l
गरीब बच्चों क़ो शिक्षा से जोड़ने के लिए संगठन अनेक शैक्षिणीक कार्यक्रम चलाएंगे l समाज में कमजोर लोगों के शादी विवाह में कैटरिंग वर्तन निःशुल्क उयलब्ध करा दिया जायेगा l निःस्वार्थ भावना से शौंडिक बन्धुओं का उत्थान के लिए संगठन के राजेंद्र गुप्ता, बसंत गुप्ता, नरेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, बिनोद गुप्ता, टिंकू गुप्ता नें अपनें सारे कार्य छोड़कर इस नेक काम क़ो मुकाम तक पहुँचाने के लिए दिन रात कठिन परिश्रम कर रहें हैं l बताते चलें की देव भगवान सूर्य की धरती है जहाँ आये दिन साधु संतों और भक्तों के आगमन होते रहता है लेकिन राहगीरों क़ो विश्राम करने के लिए सोचना पड़ता है इसी समस्या का निवारण के लिए उक्त धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है l देव में दिन प्रतिदिन धार्मिक आयोजन होते रहता है l निःस्वार्थ रूप से समाज कल्याण के लिए अब शौंडिक बन्धुओं का योगदान अतुलनीय रहेगा l