औरंगाबाद:बिहार राज्य डाटा इंट्री /कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के द्वारा दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल,ठप रही सेवाएं
Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के दानी बिगहा में बिहार राज्य डाटा इंट्री /कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के द्वारा दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल संघ के जिला अध्यक्ष आलोक रंजन पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया। जिसका मुख्य अतिथि अराज्यपत्रित कर्मचारी गोप गुट संघ के अध्यक्ष राम इश्रेस सिंह ने कहा कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ सरकार अन्याय कर रही है। वाह्य एजेंसी सेवा प्रदाता के नाम पर 18 प्रतिशत जीएसटी की कटौती कर रही है जो घोर अन्याय है। सरकार इन ऑपरेटर को ठेका प्रथा समाप्त कर विभाग से सीधा समायोजन करने से सरकार को कोई आर्थिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। सरकार को विचार करते हुए सेवा समायोजन करना चाहिए। जिला सचिव विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रदेश महासंघ के आह्वान पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर पूरे प्रदेश के डाटा इंट्री ऑपरेटर हैं।
यदि सरकार इस पर कोई विचार नहीं करेगी तो पूरे प्रदेश के विभिन्न कार्यालय में कार्यरत सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। विदित हो कि पूरे प्रदेश के डाटा इंट्री ऑपरेटर 8 अक्टूबर को।गर्दनीबाग, पटना में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे और 5 नवंबर को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन के साथ 6 नवंबर से 11 नवंबर 2023 तक काला बिल्ला लगाकर सरकार की प्रति नाराजगी जताई गई थी और चेताया था।
बता दे कि इन सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर को हड़ताल पर जाने से जिला कोषागार, परिवहन, सेल टैक्स, निर्वाचन, राजस्व शाखा, आपदा प्रबंधन एवं जिला योजना, पंचायती राज से लेकर अनुमंडल, अंचल एवं प्रखंड स्तर तक सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना एवं वित्तीय कार्य भी प्रभावित रहा और आमजन इधर_उधर भटकते रहे। इस अवसर जिला कोषाध्यक्ष रामजी सिंह, ब्रह्मानंद विश्वकर्मा, दशरथ प्रसाद, सुशील कुमार, संदीप सिन्हा, राजू कुमार, उत्तम कर्ण, राजकुमार प्रसाद, चंचल कुमारी नीलू कुमारी, कविता कुमारी, रेणु कुमारी आदि मौजूद थे।