औरंगाबाद :छठ पूजा के मौके पर भण्डारे का आयोजन, श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 8 स्टेट बैंक रोड में छठ पूजा के अवसर पर शिव मंदिर पूजा समिति द्वारा वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी जलेबी और बुनिया का प्रसाद का आनन्द लिया। भंडारा सुबह 7 बजे से आंरभ हुआ जो 12 बजे दिन तक अनवरत रूप से चलता रहा।संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर भंडारे का भोग लगाकर भंडारे का वितरण किया । उक्त अवसर पर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। समापन व भण्डारा कार्यक्रम में समाजसेवी राम कुमार ने उपस्थित जनों को समबोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में शुद्ध मन से ईश्वर का स्मरण करने से ही सारे पाप धुल जाते है। मन की पवित्रता ही दुर्गुणों को समाप्त कर देती है।केवल दिखावे के लिए भक्ति भजन सार्थक नही होती वरन आत्मशुद्धि व वैचारिक शुचिता ही ईश्वर का सानिध्य पाने के लिए सर्वोत्तम मार्ग है।मन के अन्दर ईश्वर को रखने की जरुरत है। समय आने पर वह स्वतः बाह्य रुप में भी आपके चेहरे पर आपके विचारो और व्यवहार में दिखने लगेंगे।
भण्डारा कार्यक्रम में समाजसेवी रामकुमार,पवन कुमार, भोला भगत,रवि भगत,शशी भगत, विशाल कुमार, पिंकू केडिया, दीपक कुमार ,उमेश केडिया, अभिनाश रंजन,अंकित कुमार,नितीश कुमार,अंशु केडिया,दीपक कुमार चंद्रवंशी,अभिषेक रंजन,बालमुकुंद, अमन, छोटू ,राहुल कुमार,मुन्ना जायसवाल, सहित कई प्रतिभाग कर प्रसाद वितरित किया और व्यवस्था पर निगरानी रखी। हजारों की संख्या में भक्तों ने भंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।मौके पर हजारो आगन्तुक श्रद्धालुओं और क्षेत्रीय लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया।