औरंगाबाद :मदनपुर मे विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

0

संजीव कुमार – –

मगध एक्सप्रेस :-दुर्गा पूजा की धूम चारो तरफ मचा हुआ है।आकर्षक पंडाल व सजावट से पुरा बाजार चमक रहा है तो वहीं दर्शन करने वालों की भीड़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों मे देखने को मिल रही है।जगह जगह पर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैँ।शहर मे विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर मदनपुर प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों मे फ्लैग मार्च निकाला।पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र,बीडीओ कुमुद रंजन और थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा की अगुवाई मे फ्लैग मार्च निकाला गया।सशस्त्र पुलिस बल के साथ पदाधिकारियों ने मदनपुर बाजार,कचहरी रोड देवी स्थान,शिवगंज बाजार,खिरियावां बाजार,वार,आजन,मनिका, झिकटिया आदि सहित कई जगहों पर बने पूजा पंडाल का निरीक्षण करते हुए पूजा समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिया।

इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि, शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं।पूजा के दौरान असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है।जो भी तत्व विधि व्यवस्था को भंग करने मे पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।साथ ही पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया है कि,क्षेत्र मे विधि व्यवस्था क़ायम रखने मे सहयोग करें।जहाँ भी पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है वहां पर आने जाने वालों पर विशेष नजर बनाएं रखें और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए वॉलिंटियरस को तैनात करें।जो लोग पूजा के दौरान गड़बड़ी करते हैँ तो उसकी सूचना पुलिस को त्वरित दें ताकि, उसके खिलाफ कानूनी कारवाई किया जा सके।उन्होंने बताया कि,सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर लाइसेंस आवश्यक है।सरकारी गाइड लाइन्स के अनुसार ही आयोजन करें ताकि किसी प्रकार के कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *