औरंगाबाद:सोशल मिडिया पर फर्जी अकाउंट बना लडकी की वायरल किया आपत्तिजनक फोटो , आरोपी सीएसपी संचालक गिरफ्तार

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के बाराबानाडीह गांव निवासी एक कैफे संचालक ने एक लड़की को बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी । जिसे सायबर सेल की पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा बानाडीह गांव निवासी वीरेंद्र पासवान के 22 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार हैं।

जानकारी देते हुऐ पुलिस उपाधीक्षक आकाश कुमार ने बताया कि इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट (प्रोफाइल) बनाकर एक लड़की का आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में पता चला आरोपी सीएसपी केंद्र चलाता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी पीड़िता ने 15.09.23 को साईबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि इंस्टाग्राम पर किसी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और उसका मोबाइल नंबर साझा कर दिया है।

जिससे उसकी छवि खराब हाे रही है। इसके बाद अनुसंधान के क्रम में, जिस अकाउंट से तस्वीर वायरल की गई थी , उसके बारे में सघन तकनीकी जानकारी प्राप्त की जिनमें पता चला की, इसका वास्तविक संचालक अंशु हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध में भादवि व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर, न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक आकाश कुमार के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर विरेंद्र प्रसाद यादव, तंदवा थानाधय्श मनोज कुमार तिवारी,सहित

साइबर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, पीएसआई आरती कुमारी , संगीता कुमार के द्वारा की गई। पुलिस उपाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी का मोबाइल फोन (जिसका इस्तेमाल फर्जी आईडी बनाने के लिए किया गया था) और उसका एक लैपटॉप बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लड़की से पहले से परिचित था और बातचीत करता था लेकीन इधर कुछ दिनों से उसकी बात नहीं हो रही थी जिससे वह नाराज था।इस दौरान एक लड़की के कहने पर उसने ऐसा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *