औरंगाबाद :राजधानी दुर्घटना में मृतक के आत्मा की शांति हेतु की गई रेल पटरी पूजन ,दिया गया श्रद्धांजलि

0

Magadh Express :-पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप ब्रिज संख्या 445 धावा नदी पर रेल कर्मचारियों, समाजसेवी बुद्धिजीवी एवं युवाओं ने राजधानी दुर्घटना में मृतक की आत्मा की शांति हेतु मौन व्रत रखा एवं इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए रेलवे ट्रैक का पूजन किया। पीडब्ल्यू आई इंचार्ज आरडी चौधरी, एवं आरबी सिंह ने बताया कि 9 सितंबर 2002 को न्यू दिल्ली हवाड़ा राजधानी एक्सप्रेस ,इसी जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी ।जिससे सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। यह घटना की पूर्ण आवृत्ति नहीं हो तथा मृतक आत्मा की शांति हेतु रेल पूजन एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

गया उत्तरी के जिला पार्षद बालेश्वर यादव ,सपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर तुलसी यादव, समाजसेवी डीके यादव ने कहा कि यह बेहद ही खौफनाक मंजर था। हम लोगों ने यह घटना आंखों से देखा था ।चारों तरफ मातम ही मातम छाया हुआ था। भगवान से प्रार्थना है कि ऐसी दुर्घटना फिर कभी नहीं हो ।इस दुर्घटना की चर्चाएं देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी थी।

उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन व्रत रखा इस मौके पर रेलवे कर्मचारी बालमुकुंद कुमार, संजय पासवान ,अभिमन्यु कुमार ,नंदू ,कृष्ण मुरारी, दीपेंद्र ,प्रेमचंद लकडा़, रामदास मांझी धर्मेंद्र कुमार आरपीएफ एसआई बृजेश पांडे समाजसेवी डीके सूरत सतीश कुमार मनदीप कुमार अजय कुमार जयंत राजपूत डॉक्टर मनोज कुमार गोविंद कुमार सुनील कुमार मिश्रा पप्पू यादव बाबा दिनेश यादव सुनील कुमार देव राजद प्रखंड अध्यक्ष दारा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *