औरंगाबाद : भलुआही कैम्प में “फिट इंडिया फ्रीडम रन” के तहत कार्यक्रम का आयोजन ,4 किलोमीटर की दौड़ में जवानो ने लिया हिस्सा

0
c9367243-5f41-4d76-8fcf-b32a97c95623

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड स्थित सुदूर दक्षिणी इलाको में कार्य कर रही 29 ‘ वी ‘ वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री एच.के.गुप्ता के निर्देशानुसार ,”ए ” समवाय भलुआही, सहायक कमांडेंट श्री शिवांक पांडे के नेतृत्व में “फिट इंडिया फ्रीडम रन” का आयोजन किया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत भालुआही समवाय के बल कार्मिकों द्वारा 04 किo मीo रन का आयोजन किया गया जिसमें समवाय के कार्मिकों ने बढ़ चढकर हिसा लिया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उधेश्य है कि जवानों को शारीरिक फिटनेस के साथ ही साथ मानसिक तनाव को कम किया जा सकता है। सशस्त्र सीमा बल के लगभग 30 कार्मिको ने दौड़ में हिस्सा लिया l इस कार्यक्रम के तहत सभी जवानों को निर्देशित किया गया की प्रत्येक जवान को अपने शारीरिक और स्वस्थ पर विशेष रुप से ध्यान रखे ताकि प्रचालनिक लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed