औरंगाबाद : जिलाधिकारी ने की कृषि टास्क फ़ोर्स की बैठक ,बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों का स्पष्टीकरण की मॉग
मगध एक्सप्रेस :-जिलाधिकारी,औरंगाबाद श्रीकान्त शास्त्री, की अध्यक्षता में दिनांक 07.10.2023 को कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। सबसे पहले कृषि विभाग के बारे चल रही योजनाओं की गहन समीक्षा किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया अल्पवृष्टि वाले पंचायतों में आकस्मिक फसल योजनान्तर्गत आगात सरसों 149.14 क्वि0 एवं 480.28 क्वि0 तोरिया किसानों को मुफ्त में वितरण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देष दिया गया की विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं यथा रबी बीज वितरण 2023 की तैयारी, राजस्व ग्रामवार रबी आच्छादन का लक्ष्य इन्ट्री करना एवं प्रधानमंत्री किसान सामान निधि योजनान्तर्गत भौतिक सत्यापन, एन0पी0सी0आई, ई0के0वाई0सी0 एवं अन्य चलाई जा रही सभी योजनाओं का यथाषीघ्र कार्य कराना सुनिष्चित करें यदि कोई कृषि समन्वयक एंव किसान सलाहाकर के द्वारा ससमय कार्य नहीं किया जा रहा है तो उसको तुरन्त कार्रवाई हेतु संचिका उपस्थापित करें।
खरीफ मौसम में किसी भी प्रखंड में उर्वरकों की कमी नहीं होनी चाहीए तथा आगामि रबी मौसम हेतु भी उार्वरक की तैयारी कर ले तथा किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध हो इसे जिला कृषि पदिधकारी सुनिष्चित करायेंगे।जिला पदाधिकारी के द्वारा किसानों के पटवन हेतु डीजल अनुदान के बारे पृच्छा के क्रम में जिला कृषि पदिधकारी को निदेष दिया गया कि लम्बित आवेदनों को यथाषीघ्र निष्पादन कराना सुनिष्चित करेंगे।जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेषक, भूमि सरंक्षण से पृच्छा के क्रम में पक्का चेक डैम, अमृत सरोवर एवं अन्य योजनाओं का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निदेष दिया गया।
पशुपालन पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी, मत्सय पदाधिकारी, सहायक निदेषक (उद्यान) आदि सभी पदिधकारी को निदेष दिया गया कि अपने अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो का प्रचार-प्रसार कर सही किसानों को लाभान्वित करना सुनिष्चित करे।कार्यपालक अभिंयता, विधुत को निदेष दिया गया कि निर्वाध रूप से विधुत की आपूर्ति करना सुनिष्चित करें।कार्यपालक अभिंयता, लघु सिंचाई को निदेष दिया गया कि बंद पडे़ नलकुपो को यथाषीघ्र चालु कराने हेतु जिला पदाधिकारी के स्तर से आंवटन की मॉग हेतु संचिका उपस्थापित की जाय।साथ ही कृषि टास्क फोर्स की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों का स्पष्टीकरण की मॉग की गई एवं निदेष दिया गया कि पत्र एवं दूरभाष के माध्यम से बैठक की पूर्व सूचना जिला कृषि पदाधिकारी सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को देगे