औरंगाबाद : टंडवा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांती समिति की बैठक आयोजित
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों से थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने अपील करते हुए कहा कि यह पर्व अमन चैन के साथ भाईचारे को कायम रखने का है। उन्होंने कहा कि नवमी एवं दसमी के दिन ज्यादा भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का चाक-चौबंद इंतजाम रहेगा।क्योंकि दसमी के दिन ज्यादा भीड़ रहती है। साथ ही किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नही देने तथा कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही।
इस दौरान हुड़दंग करने वालों एवं असामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रहेगी।बैठक में विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न करना है, इसे लेकर सभी ने अपने-अपने सुझाव रखें। साथ ही पूजा के दौरान आने वाली समस्याओं को खास कर यातायात समस्या, खराब सड़क में अस्थाई तौर पर मरम्मत, साफ सफाई संबंधित समस्याओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की गई। वहीं दूसरी तरफ पुलिस पदाधिकारी द्वारा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, एग्जिट एंट्री पॉइंट, वालंटियर की तैनाती समेत महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान मुखिया राम प्रसाद राम ,टंडवा पैक्स अध्यक्ष अश्विनी कुमार सौरव, बसडीहा पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार तिवारी, पिपरा बगाही मुखिया मोहम्मद तौहीद आलम, सुरेंद्र कुमार सिंह, विश्वनाथ तिवारी ,विवेक राज, संजय पासवान समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।