औरंगाबाद:शक्ति मिश्रा फाउंडेशन की पहल, देव प्रखंड के हर गांवों में होगी प्रकाश की व्यव्स्था, बहुआरा में लाइब्रेरी निर्माण से आसपास के 20 गांवों के युवाओं की शिक्षा में लायेगी क्रांति
Magadh Express:-औरंगाबाद जिले में समाजसेवी संस्थानों में अग्रणी शक्ति मिश्रा फाउंडेशन ने जनहित में कई निर्णय लिए है ।जिसकी जानकारी देते हुए शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने कहा कि योजनाएं बाद में बनती है कार्य पहले शुरू हो जाता है कि तर्ज पर देव प्रखंड के सभी ग्रामों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था नही होने से जन जीवन प्रभावित होता है । ऐसे में युवाओं को पढ़ने से लेकर गांव में रात्रि में घूमने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं और जनहित में जिम्मेवारी के स्वरूप सभी ग्रामों में स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।
समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने बताया कि फाउंडेशन के सभी सदस्यों की राय से देव प्रखंड के बहुआरा ग्राम में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस लाइब्रेरी का निर्माण भी किया गया है ।लाइब्रेरी का कार्य लगभग संपन्न होने के कगार पर है जिसका जल्द ही विधिवत उद्घाटन होगा ।इस लाइब्रेरी के माध्यम से आसपास के लगभग 20 गांव के युवाओं और युवतियों को लाभ मिलेगा ।यह लाइब्रेरी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए क्रांति होगा ।
शक्ति मिश्रा फाउंडेशन ने शिक्षा के महत्व पर सदैव जोर दिया है ।प्रखंड मुख्यालय से दूर गांवों में रहने वाले युवा छात्र छात्राएं महंगी फीस की वजह से शहरो में पढ़ाई के लिए नही जा पाते है क्योंकि गांव की आर्थिक स्थिति उनकी महंगी पढ़ाई को प्रभावित करती है ऐसे में शक्ति मिश्रा फाउंडेशन की यह लाइब्रेरी उन छात्र छात्राओं के लिए क्रांतिकारी कदम साबित होगा जो अपनी प्रतिभा को मारकर गांव में रह जाते है । बहुआरा गांव का यह लाइब्रेरी आम जनता को समर्पित है ।
शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा ने बात करते हुए जानकारी दी कि फाउंडेशन ने सामाजिक दायित्व के तहत देव प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीण इलाको में अवस्थित सटवट गांव में पंकज कुमार ठाकुर का घर ज्यादा बारिश के कारण गिर गया ।शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के सदस्यो ने जानकारी प्राप्त होते ही दौरान तत्काल मदद पहुंचाया । शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के मूल मंत्र मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा के तर्ज पर आधारित है जिसके माध्यम से सहयोग पहुंचाया गया ।शक्ति मिश्रा ने कहा की प्रत्येक दिन मानव सेवा के साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन फाउंडेशन की ओर से निरंतर जारी है , बस जरूरत है आम जनता के आशीर्वाद की जो शक्ति मिश्रा फाउंडेशन को लगातार मिल रही है ।