औरंगाबाद:(देव)वार्ड सदस्य ने मुखिया पर दर्ज कराई प्राथमिकी,मुखिया पर बकाया पैसा नहीं देने,तथा मुखिया पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

0

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के इसरौर पंचायत के मंझौली गांव निवासी सह वार्ड सदस्य दिलीप कुमार यादव ने पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह पर देव थाना में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है । आवेदन में कहा गया है कि मैं दिलीप कुमार यादव उम्र 38 वर्ष, पिता- सत्येंद्र यादव ग्राम मझौली, पोस्ट- सिलाइ कला, थाना- देव, जिला- औरंगाबाद (बिहार) का निवासी हूं एवं वर्तमान मे मे इसरौर पंचायत का वार्ड नंबर 5 का वार्ड सदस्य हूँ। मेरे वार्ड नंबर 5 मे मुखिया फंड के द्वारा मुखिया पंकज कुमार ने काम करवाया जिसमे मुखिया पंकज कुमार मुझसे यह कहते हुये लेबर पेमेंट करवाया की फंड आते ही आपका पैसा वापस कर दूंगा जिसका छायाप्रती संलग्न है। लेकिन पिछले वर्ष अप्रैल 2022 से डेट पर डेट बढ़ाते गए आज तक पैसा नहीं दिये केवल डेट चेंज करते रहे और 30/09/2023 को लास्ट डेट दिये थे।

दिनांक 30/09/2023 को सुबह 10 बजे के करीब मैं पंकज कुमार के पास गया वह अपने घर के पास अपने भाई के साथ थे, मैंने अपने पैसे का जिक्र किया की आज का तारीख दिये थे तो अपने टेबल के दराज से पिस्टल निकालते हुये मेरे अंतरफ तानकर धम्की भरे लब्ज में बोले, देना होता तो दे नहीं देते साला आज के बाद पैसा मँगोगे तो जान से मार देंगे, इतने में पवन सिंह पिता राजन सिंह और अंकित सिंह पिता- आलोक सिंह ग्राम इसरोर, पोस्ट चट्टी थाना देव, जिला औरंगाबाद, मेरा कालर पकड़कर मेरे ऊपर हाथापाई करने लगे मैं किसी तरह जान बचाकर वहाँ से भागा क्योकि • अगर नहीं भागता तो पंकज कुमार मुझे जान से मार देते क्योंकि पंकज कुमार मेरे तरफ पिस्टल तान दिये थे।

आवेदन में दिलीप कुमार यादव ने कहा है कि पंकज कुमार आपराधिक प्रवृति का आदमी है पूर्व मे भी देव थाना के छोटा बाबू एस डी पासवान का सर फाड़ने का कार्य किया था जो देव थाना कांड संख्या 52/19 के रूप में दर्ज है, इसपर आज तक कार्यवाई नहीं हुआ जिस कारण पंकज कुमार का मनोबल बढ़ा हुआ है। ये बोलते है कि दारोगा के मारे से तो कुछ होने नहीं हुआ तुमलोग मेरा क्या बिगाड़ लेगा |

दिनांक 27/09/2023 को मै कुरका से जागरण देखकर घर जा रहा था तो दो बाईक से चार अज्ञात व्यक्ति मेरा पीछा किए लेकिन मे किसी तरीके से जान बचाकर खेत मे छुप गया, उनलोग को नहीं पता चला तो वह चारो वापस लौट गए, आज जब मुखिया पंकज कुमार के द्वारा बोला गया की किस्मत ठीक हलौ की 27 के बच गेले लेकिन आगे बचबे न , जिससे मैं और मेरा पूरा परिवार दहशत जी जिंदगी जी रहे हे।

आवेदन पर कार्यवाई करते हुए देव थाना पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई प्रारंभ कर दिया है ।थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि कांड के संदर्भ देव थाना कांड संख्या 233/23 दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *