औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने धर्मपत्नी संग सूर्य मंदिर में टेका मत्था ,न्यास समिति ने किया स्वागत
Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव स्थित भगवान सूर्य के अति प्राचीनतम सूर्य मंदिर में आज सोमवार की सुबह औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारी श्री कांत शास्त्री ने अपनी धर्मपत्नी संग मत्था टेका ।जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के साथ उनकी धर्मपत्नी तथा जिले के सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह धार्मिक न्यास समिति देव के अध्यक्ष श्री विजयंत ने भगवान सूर्य का दर्शन पूजन किया ।
सूर्य मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न करवाया । इस दौरान जिलाधिकारी को मुख्य पुजारी ने भगवान के तीनों स्वरूपों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया ।जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और सदर एसडीओ श्री विजयंत ने मंदिर से जुड़े अध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला ।जिलाधिकारी ने मंदिर समिति से जुड़े नव नियुक्त सदस्यो से परिचय प्राप्त किया तथा मंदिर से जुड़ी विकास के मुद्दो पर चर्चा किया ।
मंदिर समिति की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को अंगवस्त्र तथा गुलदस्ता देकर स्वागत किया । जबकि सभी सदस्यों ने जिलाधिकारी को बालू से निर्मित सूर्य मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री तथा उनकी धर्मपत्नी का स्वागत किया ।इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वार और निकास द्वार का निरीक्षण करते हुए कहा की प्रवेश द्वार से आने के लिए व्यवस्था ठीक है लेकिन उतर दिशा की ओर से निकास द्वार का छोटा होना ठीक नहीं है ऐसे में निकास द्वार को और बड़ा करना बेहद आवश्यक है ।
अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष न्यास समिति ने जिलाधिकारी से मांग किया कि मंदिर में और भी प्रवेश द्वार तथा निकास द्वार की आवश्यकता है ऐसे में कुछ और बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जायेगा ।इस दौरान धार्मिक न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, सदस्य योगेंद्र कुमार सिंह, सदस्य सह पत्रकार गंगा भास्कर ,अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ,प्रधान पुजारी राजेश पाठक,सहित अन्य उपस्थित रहे ।