औरंगाबाद :(देव)राजा जगन्नाथ बांध में डूबने से एक 15 वर्षीय युवक की हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र स्थित राजा जगन्नाथ बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को वह अपने घर से मवेशी को लेकर राजा जगन्नाथ बांध के तरफ गया युवक बांध में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।आसपास के लोगों ने बताया कि तेजी से उगी धूप के दौरान गर्मी का बचाव करने को लेकर वह जगन्नाथ बांध में नहाने चला गया।।नहाने के दौरान बांध में गहराई अधिक होने के वजह से युवक डूब गया।
जब आसपास मवेशी चरा रहे चरवाहा उक्त युवक को कुछ देर तक बांध से बाहर आते नही देखा तो शक हुआ कि कहीं लगता है कि वह युवक डूब गया है। तो चरवाहा दौड़े और ग्रामीणों के मदद से डूबे हुए युवक को बांध से निकला, तब तक युवक मौत के मुंह में समा गया था। वहीं घटना की सूचना पाकर एरौरा पंचायत के मुखिया निरंजन कुमार साव मौके पर पहुंचे और रीते बिलखते परिजनों को शांत करवाया।
घटना की सूचना पर देव थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। उक्त युवक की पहचान देव थाना क्षेत्र के एरौरा पंचायत के तेतरिया गांव निवासी जयराम शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है।अंकित सोमवार को अपने घर से मवेशी चराने के दौरान राजा जगन्नाथ बांध में नहाने गया था।जिसमे डूबने से मौत हो गई।