औरंगाबाद : देव में पर्यटन विकास केंद्र की बैठक ,देव सूर्य रथ यात्रा के अवसर पर सामूहिक विवाह करवाने का प्रस्ताव पारित
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत अंतर्गत सूर्य कुंड तालाब परिसर में जिला का प्रमुख सामाजिक संस्था देव पर्यटन विकास केंद्र कि एक आपातकालीन बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से देव सूर्य रथ यात्रा के समय प्रवचन कार्यक्रम का बदलाव करते हुए असहाय युवा युवतियों को निःशुल्क रूप से सामूहिक विवाह करवाने का प्रस्ताव पर मुहर लगा। देव पर्यटन विकास केंद्र के तरफ से 11 जोड़ो कि शादी विवाह करवाने कि बात कही गयी। देव सूर्य रथ यात्रा का केंद्र स्थल देव किला के पास से देव सूर्य कुंड तालाब तक सांस्कृतिक रूप से बारात निकाला जायेगा l केंद्र के सदस्यों ने कहा एक जोड़ा के तरफ से सर्वाधिक 31 लोगों को उक्त कार्यक्रम में शामिल होनें कि अनुमति दी जाएगी।
संस्था के तरफ से दूल्हा दुल्हन के लिए कपड़ा लता, जेवर श्रृंगार का सामान, टीवी, पलंग, फ्रीज़, पंखा, कूलर एवं अन्य सामान उपलब्ध करायी जाएगी। शादी के उपरांत जोड़ो को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अन्य सामाजिक संस्था का भी सहयोग लिया जायेगा l कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पम्पलेट होर्डिंग, स्टीकर लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार की जाएगी। बताते चलें कि सौर तीर्थ स्थल देव में देव पर्यटन विकास केंद्र के तरफ से विगत पांच वर्षों से देव सूर्य रथ यात्रा का सफल आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में देव पर्यटन विकास केंद्र के उदय सिंह, रणधीर सिंह चंद्रवंशी, दीपक गुप्ता, केताकी के समिति सदस्य चन्दन सिंह गुलशन सिंह , अनवर खां, नन्दलाल कुमार मेहता, शिवम् गुप्ता, बिनोद कुमार, बंशीधर प्रसाद चौरसिया, निखिल सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।