औरंगाबाद:श्री सीमेंट लिमिटेड ने नमन योजना के तहत शहीद की वीरांगना को मकान बनाने हेतू निशुल्क 374 बैग सीमेंट उपलब्ध कराया,परिजनों ने प्रबंधन को दिया धन्यवाद

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले में स्थापित एकमात्र सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट लिमिटेड निरंतर सामाजिक कार्य में अग्रनी भूमिका निभाती रही है! शहीदों के सम्मान मे नमन प्रोजेक्ट के तहत अब तक 65 हज़ार से अधिक सीमेंट बैग कंपनी अब तक सैकड़ों शहीद परिवारों को घर बनाने हेतू विभिन्न श्री सीमेंट लिमिटेड के प्लांटो से प्रदान किया गया है ।

श्री बहराम शिरडीवाला (मुख्य मानव संसाधन पदाधिकारी), श्री अनिल शर्मा (यूनिट -हेड), श्री भरत सिंह राठौड़ (प्लांट HR हेड), श्री अंकुर सिंह ( सहायक उपाध्यक्ष)श्री विजय व्यास (वरिष्ठ प्रबधक), श्री संजय शर्मा (सिविल हेड) ने श्री सत्य प्रकाश राय (शहीद चन्दन कुमार राय के पिता) को सयूंक्त रूप से 374 सीमेंट बैग मुफ्त मे प्रदान किया!!


श्री बहराम शिरडीवाला (मुख्य मानव संसाधन पदाधिकारी) ने बताया की कंपनी द्वारा शहीदो के परिजनो के मदद एबं उनके सम्मान हेतू नमन प्रोजेक्ट चल रहा है औऱ भारत के विभिन्न राज्य के शहीद हुए वीरो के परिजनों को विभिन्न प्लांट से मुफ्त मे सीमेंट दिया जा रहा है!
श्री अनिल शर्मा (यूनिट-हेड) ने बताया कि कंपनी हमेशा से समाज के विकाश हेतू निरंतर प्रयासरत है!


श्री मुकेश कुमार राय (शहीद चन्दन कुमार के परिजन) ने बताया कि सीमेंट ना होने के कारण घर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था!श्री सीमेंट लिमिटेड के द्वारा प्रदान की गए सीमेंट से हमारे घर का निर्माण होगा इसके लिए श्री सीमेंट के मालिक व प्रबंधन को कोटि -कोटि धन्यवाद दिया!!इस मौके पर संजीव कुमार झा, विजय निशांत, राजकुमार आदि उपस्थित थे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *