औरंगाबाद :एसबीआई ने मेरा गांव मेरा बैंक के जरिए रात्रि चौपाल लगाकर किसानो किया जागरूक, समय से ऋण चुकता कर वफादार नागरिक बने मुख्य प्रबंधक
Magadh Express :-औरंगाबाद जिले में गुरुवार को एसबीआई मुख्य शाखा द्वारा सदर प्रखंड के नौगढ़ ग्राम में मेरा गांव मेरा बैंक के जरिए रात्रि चौपाल लगाकर किसानो को ऋण समाधान के बारे में,एसबीआई ऋण अधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा बहुत ही सरल भाषा में समझाया गया। उक्त अवसर पर मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि ऋण लेकर समय से चुकता कर देनी चाहिए इससे बैंक की भी सहूलियत होती है। और आपका काम भी आसान हो जाता है।
खास करके एनपीए खाता धारियों से उन्होंने अपील की है कि जल्द से जल्द ऋण चुकता कर ऋण से छुटकारा पाएं। इसके लिए समय-समय पर लोक अदालत के माध्यम से भी किसानों को ऋण समाधान के लिए विशेष रियायत दी जाती है। जिसका आप सभी लाभ जरूर उठाएं। उक्त रात्रि चौपाल में 25 से 30 की संख्या में रहे किसानों ने ऋण अधिकारी से कई तरह के सवाल पूछे जिसे सरल भाषा में उन्हें समझाया गया। नौगढ़ ग्राम के किसान कृष्णा सिंह एवं मोहन सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा नौगढ़ में मेरा गांव मेरा बैंक के जरिए लगाए गए रात्रि चौपाल को सराहनीय कदम बताया।