औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने की बैंकर्स के साथ पीएमईजीपी योजना में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए समीक्षा बैठक
Magadh Express :औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा सभी बैंकर्स के साथ पीएमईजीपी योजना में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में विशेष तौर पर PMEGP एवं PMFME योजनाओं पर ध्यान दिया गया। गौरतलब हो कि पीएमईजीपी में 25 लाख तक का लोन दिया जाना है जिसमे कुछ बैंक में लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति कम थी जिस पर उन्हें विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण कर आवेदन सृजित कराने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बैंक अधिकारियों से बारी-बारी से बैंकों की उपलब्धि के बारे में बात की गई एवं कुल लक्षित आवेदन 258 के विरुद्ध मात्र 43 आवेदकों का आवेदन स्वीकृत एवं 26 आवेदन के भुगतान पर असंतोष व्यक्त किया गया एवं बताया गया कि यह योजना भारत सरकार की है जो काफी महत्वपूर्ण है एवं वरीय पदाधिकारियों द्वारा इसकी समीक्षा की जाती है। अतः 30 सितंबर 2022 से पहले 50% लक्ष्य अर्थात 130 आवेदनों की स्वीकृति एवं भुगतान करने का निर्देश दिया गया। जिस पर सभी बैंक अधिकारियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बैंक अधिकारियों को अपने बैंक अंतर्गत 2- 2 आवेदन जीएमडीआईसी को भेजने का निर्देश दिया गया जिनके द्वारा पोर्टल पर अपलोड कर इसका निष्पादन किया जाएगा।इस बैठक में एलडीएम औरंगाबाद, जीएमडीआइसी एस चौधरी, सभी उद्योग विस्तार पदाधिकारी, अर्थ अनुदेशक एवं बैंक के अधिकारी DCO-RM एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।