ईलाज कराकर लौट रहे एक अधेड़ महिला को बाइक ने कुचला,मौके पर हुई मौत, एनएच जाम कर मुआवजे की मांग

0

संजीव कुमार –

Magadh Express- ईलाज कराकर लौट रहे एक अधेड़ महिला को बाइक ने कुचल दिया।जिसमे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।घटना शनिवार की मदनपुर और गया जिले के आमस थाना सीमा क्षेत्र पर एन एच -19 की है।मृतक महिला की पहचान आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया निवासी शालिक यादव की 60 वर्षीय पत्नी लंकेश्वरी देवी के रूप में की गई है।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एन एच -19 को करीब एक घंटे तक जाम कर आवागमन बाधित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि, मृतक महिला बीमार थी और वह इलाज कराने नारायणपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र में गई थी।इलाज कराकर लौटने के दौरान सड़क पार कर रही थी।तभी औरंगाबाद से गया की तरफ जा रही एक बाइक ने महिला को कुचल दिया।आस पास के ग्रामीणों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर इलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित दिया गया।

इसके बाद मृतिका के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को लेकर एनएच -19 पर ले गए और शव को रोड पर रख रोड को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।घटना की सूचना पाकर आमस थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम को ख़त्म कर दिया।इधर इस घटना से मृतिका के घर मे कोहराम मच गया है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *