औरंगाबाद :[देव]मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखण्ड के पवई पश्चिमी आंगनवाड़ी केंद्र में सोमवार को मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ हुआ ।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुन्दन कुमार ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मोहम्मद शमीद व स्वास्थ्य प्रबन्धक डॉ विकास रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबन्धक डॉ विकास रंजन बताया कि इस अभियान के तहत 11 सितंबर से 16 सितंबर तक प्रस्तावित है।जिसमे कुल 93 टीकाकरण स्तर एवं लक्षित बच्चे की संख्या 878 एवं गर्भवती महिला की संख्या 157 चिन्हित किया गया है।जिस अभियान का नाम मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण रखा गया है।इसके तहत आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता की भागीदारी अहम होगी।