औरंगाबाद :धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर शहर के शनिचर बाजार राधा कृष्ण ठाकुरबाडी,राम जानकी ठाकुरबाडी, परसीया रोड माँ दुख हरणी देवी मंदिर,शिव मन्दिर मंगल बाजार के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिरों को फूलों व आकर्षक रंग बिरंगे विद्युत सज्जा से सजाया गया है। जन्माष्टमी के अवसर पर झूला का आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्रीकृष्ण को झुलाया गया तथा छप्पन भोग लगाकर बालगोपाल श्रीकृष्ण की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए जुटी रही। इस अवसर पर राधा-कृष्ण की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई तथा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भक्ति संगीत कार्यक्रम आयोजित हुए। भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई।एक से बढ़कर एक भक्तिसंगीत नृत्य पर श्रद्धालु झूम उठे। पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया।

वही स्थानीत तथा बाहर से आए कलाकारों ने बोल राधा बोल तूने यह क्या किया पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद अरे द्वार पालों कन्हैया से कह दो कि दर पे सुदामा आ गया है सहित भजनों ने लोगो को भाव विभोर कर दिया। रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण कन्हैया का जन्म होते ही जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की के स्वर गूंजने के साथ ही घंटा, घड़ियाल की तेज आवाजें व मंगल सोहर आदि गीतों की आवाजें वातावरण में गुंजायमान रहीं। महिला, पुरुष एवं बच्चे भगवान श्री कृष्ण का जन्म होने पर खुशी से झूम उठे, और बड़े उत्साह एवं उल्लासपूर्वक भगवान श्री कृष्ण की पूजा-आराधना की।कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत भगवान की आरती उतारी गई तथा पूजा समापन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर राजेश्वर प्रसाद अग्रवाल, कृष्ण प्रकाश अग्रवाल (टन टन जी), ओम प्रकाश अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल (ज्योति अग्रवाल), शकुन अग्रवाल, रमेश केडिया , प्रकाश पाण्डेय सभी ने मिलकर उत्सव को आकर्षक एवं उत्साहवर्धक बनाया। इस अवसर पर नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अभूतपूर्व शांति व्यवस्था कायम किया गया। पूरे दिन रात पुलिस की चौकसी कायम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed