औरंगाबाद :राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में अधिवक्ताओं की भूमिका अहम- जिला जज

0
 मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आगामी 09 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश  सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी के प्रकोष्ठ में जिला जज द्वारा जिला विधि संघ के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित करते हुए कहा गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता तथा अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए आप सभी का सहयोग आवष्यक है जिससे कि राष्ट्रीय लोक अदालत सफलता के साथ-साथ अपने ही कीर्तिमान को स्थापित करते हुए लक्ष्य हासिल करें। इस बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री प्रणव शंकर भी उपस्थित रहें।  

 जिला जज के प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में  जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, महासचिव, नागेन्द्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता कमला प्रसाद सिंह, युगेश  पाण्डेय, प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहें।  जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आगामी 09 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ बैठक का मुख्य उद्देष्य था कि स्वयं वरीय अधिवक्ता के साथ-साथ उनके साथ काम करने वाले अधिवक्ताओं का इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सक्रीय भागीदारी से अपेक्षा से अधिक परिणाम मिलने की संभावना प्रबल है जिसके लिए सभी का पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए सहयोग मांगा गया तथा अपने विधि संघ में इसको लेकर जागरूकता बढ़ाने का अपील किया गया  जिला जज द्वारा  जिला विधि संघ के द्वारा पूर्व में किये गये सहयोग के लिए  धन्यवाद दिया गया।

इस अवसर पर जिला जज द्वारा कहा गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का यही उद्देष्य है कि न्याय सभी के पास सुलभ हो जिसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार काफी तत्पर रहता है और इसमें सभी विद्वान अधिवक्ताओं का सहयोग मिलता है और राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन तथा इसकी सफलता सामुहिक प्रयास का ही  प्रतिफल होता है और यह क्रम आगे भी जारी रहें इसके लिए सभी का सहयोग इसके निरंतरता के लिए आवष्यक है। जिला जज द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में किस प्रकार का वादों का निष्तारण संभव है इस सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। वादों के निस्तारण के क्रम में आने वाले चुनौतियों एवं समस्याओं का आपसी तालमेल एवं सहयोग से उसे दूर करते हुए निष्पादन कराने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। 

 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के लिए अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक किया गया है जिनमें न्यायिक पदाधिकारियों, बैंक पदाधिकारी, बीमा कम्पनी के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता, जिले में पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारियों और बिजली विभाग एवं दूरभाष विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्मिलित है। इसके साथ-साथ  जिला के अग्रणी बैंक प्रबन्धक, क्षेत्रीय प्रबन्घक, तथा शाखा प्रबन्धकों के साथ बैठक कर बैंक ऋण से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों को निष्पादन करने हेतु पूर्व में बैठक किया गया जिसका साकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इस बैठक में जिला जज द्वारा इस जिला के आम जनों से भी अपील किया गया कि वे अपने सुलहनीय वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने में आगे  आयें और इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *