औरंगाबाद :राष्ट्रीय लोक अदालत, की तैयारियों को अन्तिम रूप देने हेतु न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक

0
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आगामी 09 सितम्बर को आयोजित होन वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर द्वारा अपने प्रकोष्ठ में सभी अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी तथा सभी न्यायिक दण्डाधिकारी, र्प्रथम श्रेणी के साथ बैठक कर उनके द्वारा अपने-अपने न्यायालय स्तर से की गयी तैयारियों का जायजा लिया तथा कहा गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मात्र पाॅच दिन का समय रह गया है जिसके लिए आवश्यक  है कि अपने-अपने न्यायालय से अबतक प्रेषित किये गये नोटिस के आलोक में सभी अभिलेख का अपने स्तर से अवलोकन करें जिससे कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निस्तारण त्वरित गति से हो सके। 

बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर किये गये कार्य से सचिव महोदय को अवगत कराते हुए कहा गया कि न्यायालय द्वारा बड़े पैमाने पर नोटिस तैयार कराते हुए सम्बन्धित पक्षकारो को तामिला कराने हेतु कार्रवाई की गयी है जिसका प्रतिफल ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वादों के निस्तारण में मिलने की संभावना है। सचिव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत 05 दिनों का मात्र समय रह गया है ऐसी परिस्थिति में अधिक से अधिक लोगो तक नोटिस प्रेषित करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर लिया जाए। इस बैठक में  राजेष सिंह,, श्री योगेश  कुमार मिश्रा, शोभित सौरभ, निधि जायसवााल, श्री ओम प्रकाश  नारायण सिंह तथा अन्य न्यायिक पदाधिकारी ने अपने-अपने न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर अद्यतन स्थिति से सचिव महोय को अवगत कराया।  सचिव द्वारा आमजन से भी अपील किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कार्यालय से सम्पर्क स्थापित करते हुए कोई भी पक्षकार अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *