औरंगाबाद :समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन

0
00aacffe-516c-4949-84cc-f1dae32846c3

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के अपर समाहर्ता, मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा सभी अंचल अधिकारी को सभी लंबित CWJC/MJC में प्रति शपथ तैयार कर यथाशीघ्र विधि शाखा में अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।अपर समाहर्ता द्वारा सभी अंचल अधिकारी से मत्स्य के बिक्री तथा पशु मेला के लिए स्थल को चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की मांग की गई। और सभी प्रखंड पदाधिकारी को जाति आधारित गणना को लेकर तेजी बरतने हेतु तथा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट में ध्यान पूर्वक मृत व्यक्तियों का नाम न जोड़ने की सलाह दी गई।

लोक शिकायत के मामले देव, बारुण एवं रफीगंज में अधिक लंबित पाए गए जिसे यथाशीघ्र निष्पादित करने का दिशा निर्देश दिया गया।अपर समाहर्ता द्वारा सभी अंचल अधिकारी को हिट एंड रन के जो भी मामला लंबित हैं , उन्हें अतिशीघ्र एवं नए मामलो को एक सप्ताह के भीतर निष्पादित कराए जाने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, स्थापना उपसमाहर्ता धर्मेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार (परीक्ष्यमान), जिला कोषागार पदाधिकारी महंत स्वरूप, आईटी मैनेजर प्रदीप कुमार, एडीसीपी अनिता कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed