औरंगाबाद :जेम पोर्टल से क्रय/विक्रय से संबंधित प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु एक दिवसीय जेम क्रेता-विक्रेता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सुहर्ष भगत के निर्देशानुसार योजना भवन के सभागार में जेम पोर्टल से क्रय/विक्रय से संबंधित प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु एक दिवसीय जेम क्रेता-विक्रेता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।एक दिवसीय जेम क्रेता-विक्रेता प्रशिक्षण शिविर में बताया गया कि जेम पोर्टल विभिन्न सरकारी विभागों/ संगठनों द्वारा वस्तुओं व सेवाओं की खरीद की सुविधा के लिए वर्ष 2016 में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था। जिसके उपरांत अभी तक कुल 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि की खरीदारी जेम के माध्यम से की जा चुकी है। इसके अंतर्गत प्राइमरी बायर्स की संख्या 71526 एवं सेकेण्डरी बायर्स की संख्या 188203 है। जेम पोर्टल पर MSME विक्रेता लगभग 51.48 प्रतिशत हैं। बताया गया कि बिहार में जेम से कुल खरिददारी लगभग 5800 करोड रुपए की की जा चुकी है। जेम पोर्टल पर कुल विक्रेताओं की संख्या लगभग 66 लाख से भी अधिक है।
बताया गया कि जेम पोर्टल के अंतर्गत उत्पाद केटेगरी एवं सेवाएं केटेगरी दोनों में खरीदारी की जा सकती है। इस पोर्टल पर कुल 11866 उत्पाद केटेगरी एवं 308 सेवाएं केटेगरी उपलब्ध है। इस पोर्टल पर FY22-23 की कुल ऑर्डर वैल्यु -2098918 करोड़ रुपए आंकी गई है।बताया गया कि यह ऑनलाइन ऑटोमेटेड प्लेटफॉर्म है। इसके माध्यम से सरकारी विभाग सरकारी क्षेत्र के उपक्रम निकाय व अन्य संगठन कम मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद अथवा सेवा निर्धारित अवधि में प्राप्त कर सकते हैं। इस जेम पोर्टल से 25 हजार से कम मूल्य की सेवा या उत्पाद डायरेक्ट खरीदा जा सकता है। वहीं, 25 हजार से ऊपर व पांच लाख रुपये से कम की सामग्री / सेवा एल-1 बिड से परचेज कर सकते हैं। पांच लाख रुपये से ऊपर की सामग्री/सेवा बिड के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
इस समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त अभयेन्द्र मोहन सिंह, सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण कुमार श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आईएएस गौरव कुमार, एसीएमओ किशोर कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्ण कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी महंथ स्वरूप, उप निदेशक जेम नीरज निकुंज, बिजनेस फैसिलिटेटर ब्रजेश कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।