औरंगाबाद :लोजपा(रामविलास) पार्टी के सात सदस्ययी दल पहुंची सोनारचक गाँव,पीड़ित परिजनों से की मुलाक़ात,तालाब की घेराबंदी की गयी होती तो आज उन बच्चों की मौत नहीं होती,यह तालाब खुदवाने वाले विभाग की घोर लापरवाही है-प्रमोद सिंह
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :–लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर शनिवार को सात सदस्ययी दल मदनपुर प्रखंड के सोनारचक गाँव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात की।जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार ने की।इस दौरान उन्होंने सोनारचक गाँव मे तालाब मे डूबने से पांच किशोर की मौत को दुःखद बताते हुए संवेदना व्यक्त की।साथ ही पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।बताते चलें कि, 31 अगस्त की शाम सोनारचक गाँव मे पांच किशोरों की मौत तालाब मे नहाने के दौरान डूबने से हो गयी थी।जिसके बाद पूरे क्षेत्र मे मातम का माहौल छा गया।
इस दौरान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि, ये बेहद ही दुःखद और दिल को झकझोर देने वाली घटना है।तालाब की घेराबंदी की गयी होती तो आज उन बच्चों की मौत नहीं होती।यह तालाब खुदवाने वाले विभाग की घोर लापरवाही है।इसकी जाँच उच्च स्तर पर होनी चाहिए।लोजपा(रामविलास) इस दुःख की घड़ी मे हमेशा पीड़ित परिजनों के साथ है।उनकी पार्टी पीड़ित परिवारों के मदद के लिए हमेशा तत्पर है।उपस्थित सदस्यों ने मृतक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने नजर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की।इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु कुशवाहा,राष्ट्रीय सचिव अरबिंद कुमार सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ़ गबरू सिंह,प्रदेश प्रवक्ता कुमार सौरभ सिंह,प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह,प्रदेश सचिव विजय सिंह यादव,जिलाध्यक्ष अनुप कुमार ठाकुर आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।