औरंगाबाद :उमस भरी गर्मी में अनियमित बिजली आपूर्ति से बढ़ी परेशानी
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र में उमस वाली गर्मी के साथ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौली ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दिया है। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बार-बार गड़बड़ा रही है। उमस भरे इस मौसम में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ता हैं।
लोगों का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है। 24 घण्टे में बमुश्किल 4 से 5 घण्टे ही बिजली मिल पा रही है। एक दिन में सात से आठ बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है और रात में तो बिजली पूरी तक गायब रहती है। बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है।
बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है।बिजली के गुल रहने के कारण लोगों को गर्मी का कहर झेलने के साथ – साथ सरकार की हर घर नल का जल पर आश्रित लोगों के बीच पानी की विकट समस्या को झेलना पड़ रहा है।
बदतर विद्युत आपूर्ति के चलते पेयजल व्यवस्था भी बेपटरी हो गई। पानी न मिलने से लोगो को विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र मे बिधुत आपूर्ति के साथ साथ फेज उडना,ब्रेक डाऊन होना आदि कारणो से विधुत आपूर्ति बाधित रहती है। जिसको लेकर लोगों मे काफी आक्रोश है।लोगो ने अधिकारियों को मामले को संज्ञान लेते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।