औरंगाबाद :अंधविश्वास की भेंट चढ़ी जिंदगीः सांप के डसने पर लिया झाड़-फूंक का सहारा, युवक की गई जान
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर में झाड़फूंक के चक्कर में सर्पदंश पीड़ित एक युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि जहरीले सांप के डसने के बाद युवक को ईलाज के बजाय झाड़ फूंक के लिए ले जाया गया।अस्पताल ले जाने में देरी होने से युवक की मौत हो गई। समय रहते पीड़ित अस्पताल पहुंच जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। जानकारी के अनुसार, नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के खपिया गांव में अपने ससुराल आये युवक सर्पदंश का शिकार हुआ जिसमे एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृत युवक ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा गांव निवासी बृजनंदन राम के पुत्र अक्षय कुमार बताया जा रहा। बताया जा रहा है कि युवक का ससुराल एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के खपिया गांव मे है। रक्षाबंधन पर वह पत्नी को ससुराल लेकर आया था। शुक्रवार की अहले सुबह सोय अवस्था में उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया। ससुराल वालों के द्वारा घटना की सूचना उसके घर के परिजनों को दी गई।
सूचना पाकर परिजन अक्षय के ससुराल पहुंचे। मगर उसे इलाज के लिए किसी अस्पताल में ना ले जाकर झाड़फूंक के लिए ले गए। एक जगह जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसे दूसरे जगह ले गए। शुक्रवार को पूरे दिन झाड़फूंक कराया गया। जब स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन अक्षय को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। अक्षय की मौत के बाद परिजनो मे चीखपुकार मच गयी।हर साल इलाके में सांप द्वारा काटे जाने की अनगिनत घटनाएं होती हैं और अंधविश्वास और अशिक्षा के कारण पीड़ित झाड़ फूंक और तंत्र-मंत्र द्वारा सर्पदंश का इलाज करवाते हैं। भले ही सरकार द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सर्पदंश की दवा रखी गई हो, लेकिन आज भी गांवों में झाड़ फूंक को ही वरीयता दे रहे हैं।इस चक्कर में उनकी मौत हो जाती है।