औरंगाबाद :स्वतंत्रता सेनानी बाबू रामराज सिंह की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर में स्वतंत्रता सेनानी बाबू रामराज सिंह की आठवीं पुण्यतिथि उनके पैतृक निवास स्थान ग्राम काली बिगहा धुंधुआ में मनाया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने किया एवं संचालन संस्था के सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के शुरुआत उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं राष्ट्र गान गाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वतंत्रता सेनानी बाबू रामराज सिंह एक छोटे से गांव में जन्म लिए और अपने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया । उन्होंने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी देश के आजाद करने में नबीनगर के कई स्वतंत्रता से अपने आप को समर्पित कर दिया था।
अंग्रेजों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को कई यातना दी जाती थी फिर भी उनके अंदर देश के लिए मर मिटने का जज्बा था। स्वतंत्रता सेनानी का ही देन है कि हम सब आज गुलामी दास्तां से मुक्त होकर आजाद होने पर फक्र महसूस कर रहे हैं। इन स्वतंत्रता सेनानियों का सपनों को साकार करना हम सभी का कर्तव्य है। सन 1942 में करो या मरो आंदोलन में उन्होंने योगदान दिया था। इस अवसर पर सरजू सिंह, विंध्याचल सिंह, संजय सिंह, बाली पांडे, जितेंद्र सिंह,मनतोष कुमार, आलोक कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, कपिल राम, कमला देवी, शांति देवी, सारिका सिंह, दीपक कुमार, समीर कुमार उदय कुमार, अनुज कुमार इत्यादि कोई लोग भाग लिया और और श्रद्धा सुमन अर्पित किया।