औरंगाबाद :पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के 16वीं पुण्यतिथि पर शिवा बिगहा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,कहा – वन नेशन,वन इलेक्शन से होगा गरीबों को फायदा
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस – दशरथ मांझी जनहीत में 22 साल चार माह में पहाड़ काट कर सड़क बनाए थे।जिनकी पुरुषार्थ दुनिया में जाना जाता है।उन्हें भारत रत्न पुरस्कार देकर केन्द्र सरकार को सम्मानित करना चाहिए।उक्त बातें मदनपुर के शिवा विगहा स्थित दशरथ मांझी एकता मंच के तत्वावधान में रविवार को दशरथ मांझी के 16 वीं पूण्य तिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहीं।उन्होंने ने आयोजकों पर भड़क गए कि,दशरथ मांझी के पूण्य तिथि पर प्रेम गीत संगीत का आयोजन नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में वन नेशन,वन इलेक्शन कराना चाहते हैं।जो गरीब,मजदूर,किसान और पिछड़ा,अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों की हीत में है।कभी लोक सभा,विधान सभा तो कभी किसी न किसी राज्य में चुनाव होते ही रहता है।जिससे चुनाव आयोग द्वारा आदर्श चुनाव संहिता लागू करने से विकास कार्य बाधित रहता है।
समाज के सबसे उपेक्षित,विकास से कोसों दूर रहने वाले गरीब गुरबा ही हैँ।जिनके पास रहने के लिए घर नहीं होता है।घर बनाने के लिए जो लोग छह डिसमील जमीन खरीद कर देगा उसी को वोट देगें।जब मैं 9 माह बिहार के मुख्यमंत्री रहा तब गरीबों को ठीकेदारी में आरक्षण देने का काम किए थे। दशरथ मांझी की 16वीं पूण्य तिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों के प्रस्तुती से वे काफी प्रभावित थे।बाल कलाकारों को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सम्मानित किया।इस अवसर पर मदनपुर पैक्स अध्यक्ष अनुज सिंह,कमलेश कुमार,प्रिंस कुमार सिंह,मिथलेश कुमार, बिरजू राम,पवन कुमार,मदन माईकल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।