औरंगाबाद :हत्या मामले मे आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज,पुलिस ने त्वरित कारवाई कर 6 लोगों को किया गिरफ्तार
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के चाँद बिगहा गाँव मे अपने ससुराल आये युवक की हत्या के मामले मे पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए आठ अभियुक्तों मे से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।गिरफ्तार अभियुक्तों मे मृतक के ससुर अवध भुइयाँ व उसका भाई बबन भुइयाँ,सास पनवा देवी,पत्नी रीना देवी,साली सोनम देवी व एक ग्रामीण मालिक भुइयाँ शामिल है।थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि,सोमवार को बलहाबार स्थित केशहर नदी मे दफनाया हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया था।जिसकी पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली निवासी मिथलेश रिकियासन के रूप मे हुयी थी।जिसके बाद मृतक के भाई बच्चू भुइयाँ के द्वारा आरोप लगाया गया था कि, उसके भाई के सास,ससुर,पत्नी व अन्य के द्वारा हत्या कर नदी मे दफना दिया गया है।
पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए शव को बरामद कर चाँद बिगहा निवासी अवध भुइयाँ को हिरासत मे लेकर पूछताछ की।जिसमे उसने हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को दफ़न करने की बात स्वीकार की।साथ ही इसमे सम्मिलित अन्य लोगों के बारे मे भी बताया।इस मामले मे मृतक के भाई के द्वारा थाना कांड संख्या -387/23 के तहत आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी।पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए सघन छापेमारी अभियान चलाकर चांद बिगहा गाँव से आठ अभियुक्तों मे से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।