औरंगाबाद :पंच व सरपंच ने 11 सूत्री मांगों को ले प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना,सरकार द्वारा अधिकारों में किए गये कटौती पर जताया आक्रोश
संजीव कुमार —
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड मुख्यालय पर 11 सूत्री मांगों को लेकर पंच व सरपंचों ने मंगलवार को धरना व प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता पंच सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार मिश्र ने की। संचालन सरपंच परमानन्द सिंह ने किया।इस दौरान संघ ने मांग की है कि,सरपंच को मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत कर ग्राम कचहरी को अविलंब पुलिस,चौकीदार एवं रात्रि प्रहरी की स्थाई नियुक्ति कर हथकड़ी एवं विकासात्मक कार्यों की समीक्षा जांच सहित सर्व सुविधा प्रदान किया जाए।सभी सरपंच,उपसरपंच,पंचो को जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता,सुरक्षा,स्वास्थ्य एवं पूर्ण बीमा सहित 2006 से ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन प्रदान की जाए।उत्कृष्ट कार्य करने करने वाले ग्रामकचहरी प्रतिनिधियों को अन्य प्रतिनिधियों की तरह सभी स्तर पर सम्मानित कराई जाए। स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद चुनाव में अन्य प्रतिनिधियों की तरह ही सरपंच व पंचगणों को मतदाता बनाई जाए। वर्ष 2006 से निर्वाचित प्रतिनिधि कर्मीयों का बकाया मानदेय,विशेष नीयत एवं यात्रा भत्ता,कटिजेंसी,भवन किराया,पंचम राज वित्त आयोग अनुशंसित फर्नीचर मद की राशि आदि को प्रखंड वार जांच कराकर अविलंब भुगतान कराया जाए।
रिक्त ग्राम कचहरियों में अविलंब सचिव एवं न्यायमित्रों तथा रात्रि प्रहरी की नियुक्ति पूर्व नियोजन के आधार पर कराई जाए तथा स्थानांतरण की व्यवस्था हो।ग्राम कचहरी न्याय पीठ को वार्ड,पंचायत स्तर के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करने एवं जांच एनओसी निर्गत करने का अधिकार प्रदान किया जाए।लोगों ने मांग किया कि, नित्य हो रहे ग्राम कचहरियों के प्रतिनिधियों की हत्या,मारपीट एवं झुठे मुकदमें पर अंकुश लगाते हुए एक उच्च स्तरीय जांच के माध्यम से अपराधियों को सजा दिलाई जाए।सरपंच परमानन्द सिंह ने कहा कि,राज्य सरकार अधिकार व पावर कम कर ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के साथ अन्याय कर रही है।जब तक सरकार 11 सूत्री मांगों को मान कर लागू नहीं करती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा।धरना प्रदर्शन के उपरान्त सरपंच संघ इकाई मदनपुर के द्वारा 11 सूत्री मांगो को लेकर बीडीओ कुमुद रंजन को एक ज्ञापन सौंपा गया।धरना में सरपंच महेंन्द्र सिंह,देवेन्द्र कुमार मिश्र,मंतोष कुमार,जयंती देवी,संजय कुमार सिंह,मनोरमा देवी,सीताराम रजक,सविता देवी,रौशन शर्मा,सुरज कुमार रिषी सिंह,डॉ.अनामिका सिंह,सुनीता देवी आदि शामिल थे।